Himachal News : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पांगी में कड़े निर्देश दिए

Cabinet Minister took review meeting in Pangi

review meeting in Pangi : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी दौरे पर है। पांगी घाटी के विकास की समीक्षा की तो साथ ही किलाड़ में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 

पांगी, ( विनोद ) : कैबिनेट मंत्री ने घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक विषय निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा(MANREGA) के कार्यों को जारी रखने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देने की बात कही। जनजातीय मंत्री(Tribal Minister) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यो में आने वाली मुश्किलों को सुना व इस बारे उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

किलाड़ में लोकल एरिया डेवलपमेंट(Local Area Development) कमेटी से संबंधित एक अन्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने डुगर जल विद्युत परियोजना(Dugar Hydroelectric Project) (एन एच पी सी) से प्रभावित होने वाली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के प्रभावितों की समस्याओं बारे भी चर्चा की। इस दौरान जनजातीय मंत्री ने बताया कि जल विद्युत परियोजना( hydro power project ) लगाने वाली कंपनी की ओर से लोकल एरिया डेवलपमेंट कमेटी के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में परियोजना निर्माण की कुल लागत का 1.5 प्रतिशत विकासात्मक कार्यों में खर्च करने का प्रावधान है। 

उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया की डुगर जल विद्युत परियोजना का बनना पांगी घाटी वासियों के हित में है। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक में इस बाबत परियोजना रिपोर्ट की प्रति सभी संबधित ग्राम पंचायत प्रधानों को उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि पंचायतों द्वारा विकास संबंधी प्रस्ताव तैयार कर इस निधि का आवंटन किया जा सके। गौर हो कि बुधवार से हिमाचल कैबिनेट मंत्री पांगी के दौरे पर हैं और अपने दो दिवसीय दौरे में वह पांगी से जुड़े विभिन्न विषयों पर स्थानीय प्रशासन से बैठक कर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष ने मिंजर खर्चों को लेकर सवाल उठाए।

दौरे के दूसरे दिन किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति(Project Advisory Committee) पांगी की इस बैठक में भरमौर विधायक जनक राज, उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक रावत, आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल, उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी, राजेश कुमार परियोजना प्रमुख एनएचपीसी व प्रभावित पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : पांगी दौरे पर जगत सिंह नेगी ने इसकी जांच करने के आदेश दिए।

Related Posts