Chamba News : छतराड़ी में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल के बच्चों को सफलता के टिप्स, करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ

1 day Career Guidance Program in Chhatradi

Career Guidance Program in Chhatradi : छतराड़ी में उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से छतराड़ी स्कूल के बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

चम्बा,( विनोद ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतराड़ी में बुधवार को करियर मार्गदर्शन(career guidance) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में उपायुक्त चंबा ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने की विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

उन्होंने मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स तथा कला संकाय में पढ़ाई करने के उपरांत नौकरी की संभावनाओं के बारे में बताया। साथ ही विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति की ओर कार्य करने की सलाह भी दी।

उन्होंने कहा कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में करियर चुनाव(career choice) को लेकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थी इंटरनेट(Internet) की सहायता भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तनाव मुक्त होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें क्योंकि तनाव आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

इस दौरान जिला रोजगार(employment) अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को साक्षात्कारों का सामना करने के टिप्स(tips) दिए। साथ ही उन्हें विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में भी बताया। 

ये भी पढ़ें : ऊना में सीएम का जयराम पर बड़ा वार।

ये मौजूद रहे

कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक चम्बा डॉ. कुलदीप धीमान व आरती,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क,जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा, एलडीएम डीसी चौहान ने भी बच्चों को अपने- अपने विभाग में करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें : 3 दिवसीय पिपलू मेला में यह रहे मुख्यातिथि।

Related Posts