Himachal News : जिला चंबा का सुहाना मौसम सैलानियों को बड़ी राहत दे रहा

Boom in tourism business Chamba businessman happy

Boom in tourism business Chamba : मैदानी क्षेत्रों में सूरज आग उगल रहा है जिस वजह से गर्मी से परेशान लोग हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इसी के चलते हिमाचल के जिला चंबा में आने वाले सैलानियों को बड़ी राहत मिल रही है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा अपनी प्राकृतिक सुंदरता(natural beauty) के दम पर अलग पहचान रखता है तो साथ ही यहां का मौसम पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। शनिवार को जिला चंबा का मौसम पूरी तरह से कूल(cool) बना रहा। आसमान पर छाए बादलों ने गर्मी के पारे को नीचे लाने का काम किया।

जिला चंबा के पर्यटन स्थल खजियार(Khajjiar) व डल्हौजी(dalhousie) की बात करे तो दिन व दिन यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। शनिवार को एक बार फिर से जिला चंबा के कई भागों में हल्की बारिश होने की वजह से गर्मी का तापमान(summer temperature) कम दर्ज हुआ।जिला चंबा का यह सुहाना मौसम(fine weather) और पर्यटकों की भीड़ ने खजियार, डलहौजी व चंब(chamba) के व्यापारियों के चेहरे पर रोनक ला दी है।

कोविड के बाद बीते वर्ष हिमाचल के प्राकृतिक आपदा(natural calamity) के आने से यहां के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचा था, ऐसे में इस बार के गर्मी का मौसम(summer season) यहां के पर्यटन सीजन के लिए वरदान साबित होगा इसकी उम्मीद जगी हुई थी।मौसम को रूख जिला चंबा के होटल कारोबारी, दुकानदार, फोटोग्राफर(photographer) व टैक्सी चालक(Taxi driver) वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरता प्रतीत हो रहा है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के साथ अब सरकार का यह मजाक।

नकदी फसलों के बाद पर्यटन(Tourism) ही ऐसा कारोबार है जिसके दम पर हिमाचल की कमजोर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा रहा है लेकिन इसमें यहां के मौसम(weather) की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।इन तमाम परिस्थितियों के बीच जिला चंबा के पहाड़ अबकी बार विगत वर्षों के मुकाबले ज्यादा गर्म नहीं हुए है।

ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक चंबा में रंगे हाथ पकड़ा गया।

मौसम का यह रूख वन(forest) विभाग को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। फायर सीजन(fire season) का करीब आधा दौर समाप्त हो चुका है लेकिन अभी तक जिला चंबा के पहाड़ पूरी तरह से हरियाली से सराबोर है। लिहाजा जिला चंबा का पर्यटन कारोबार इन दिनों अपने यौवन पर है। शनिवार को चंबा में बारिश की हल्की फूहारों ने राहत पहुंचाई।

ये भी पढ़ें : चंबा में एक और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन जाने गई, 10 घायल।

Related Posts