×
3:58 pm, Friday, 4 April 2025

चंबा में रक्तदान शिविर आयोजित, भाजपा विधायक शामिल हुए

चंबा विधायक पवन नैयर ने इस मौके पर इन्हें याद किया

चंबा, (रेखा शर्मा ): मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह रक्तदान शिविर जिला अंजुमन इस्लामिया के दिवंग्त सदर सैयद दिलदार अली शाह की तीसरी बरसी पर आयोजित किया गया।

 

हर वर्ष की भांति इस रक्तदान शिविर का आयोजित जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा ने किया। इसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 32 युवाओं ने इस मौके पर रक्तदान किया तो साथ ही 40 यूनिट रिजर्व रखा गया।

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने किस पर साधा निशाना ?

 

इस मौके पर सदर विधायक ने अपने संबोधन में मरहूम सैयद दिलदार अली शाह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र लोगों की मदद की। यही वजह है कि आज उनके जाने के तीन वर्ष बाद भी लोग उन्हें याद करते है।

उन्होंने कहा कि जिला चंबा में भाईचारे की जड़ों को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा। इस मौके पर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद डा. इसरार अली शाह सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में 4 महिलाओं काे किसने लहुलूहान किया।

 

इस मौके पर जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के सदर डॉ. इसरार अली शाह ने कहा कि मर्हूम दिलदार अली शाह हमेशा लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहें और उन्हीं के दिखाए हुए कदमों पर चलते हुए लगातार तीसरा बार इस रक्त शिविर का आयोजन किया गया है।
About Author Information

VINOD KUMAR

चंबा में रक्तदान शिविर आयोजित, भाजपा विधायक शामिल हुए

Update Time : 11:07:46 pm, Tuesday, 6 September 2022

चंबा विधायक पवन नैयर ने इस मौके पर इन्हें याद किया

चंबा, (रेखा शर्मा ): मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह रक्तदान शिविर जिला अंजुमन इस्लामिया के दिवंग्त सदर सैयद दिलदार अली शाह की तीसरी बरसी पर आयोजित किया गया।

 

हर वर्ष की भांति इस रक्तदान शिविर का आयोजित जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा ने किया। इसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 32 युवाओं ने इस मौके पर रक्तदान किया तो साथ ही 40 यूनिट रिजर्व रखा गया।

ये भी पढ़ें: एबीवीपी ने किस पर साधा निशाना ?

 

इस मौके पर सदर विधायक ने अपने संबोधन में मरहूम सैयद दिलदार अली शाह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र लोगों की मदद की। यही वजह है कि आज उनके जाने के तीन वर्ष बाद भी लोग उन्हें याद करते है।

उन्होंने कहा कि जिला चंबा में भाईचारे की जड़ों को मजबूत करने में उनका अहम योगदान रहा। इस मौके पर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर सैयद डा. इसरार अली शाह सहित अंजुमन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में 4 महिलाओं काे किसने लहुलूहान किया।

 

इस मौके पर जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के सदर डॉ. इसरार अली शाह ने कहा कि मर्हूम दिलदार अली शाह हमेशा लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहें और उन्हीं के दिखाए हुए कदमों पर चलते हुए लगातार तीसरा बार इस रक्त शिविर का आयोजन किया गया है।