भाजपा ने cm पर बड़ा ब्यान दिया,धीरज नरयाल बोले दम है तो यह कर दिखाए

चंबा,( विनोद ): जिला चंबा बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा ब्यान सामने आया है। हिमाचल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल उन्होंने कहा कि cm में दम है तो केद्र की तर्ज पर गृहणी सुविधा योजना के गैस सिलेंडरों का दाम करे। जिला चंबा भाजपा अध्यक्ष धीरज नरयाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर देश की बहनों को तोहफा दिया है। जबिक हिमाचल सरकार ने डीजल के दाम बढ़ा कर हिमाचलियों पर आर्थिक बोझ ड़ाला है।

 

जिला भाजपा अध्यक्ष ने चंबा कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडरों में 400 रुपए तो घरेलू गैस सिलेंडरों में 200 रुपए की कमी करके देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री का यह ऐतिहासिक फैसला है जिसका पूरे देश में स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार मोदी सरकार से जनहित में कार्य करने की सीख ले।

 

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गैस सिलेंडर दामों में कटौती कर लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ सुक्खू सरकार डीजल दामों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के 75 लाख नये कनेक्शन स्वीकृत किए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की प्राकृतिक खूबसूरती इस तरह दिखेगी।

 

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश के पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उज्जवला योजना से वंचित लोगों को लाभान्वित करने को गृहणी सुविधा योजना चलाई। इसके माध्यम से हिमाचल की 3.23 लाख गृहणियों को गैस सिलेंडर प्रदान किए गए।

 

ये भी पढ़ें: जिला कल्याण समिति ने बड़ा प्रस्ताव पारित किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *