×
2:27 am, Friday, 4 April 2025

Lok Sabha Elections : बीजेपी प्रत्याशी डा.राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार में वोट मांगे

bjp win election 2024

Banikhet Election Campaign : कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से घोषित नहीं किया है, दूसरी तरफ भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। बीजेपी प्रत्याशी डाॅ. राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर वोट मांगा।

बनीखेत, ( रणजीत ): डल्हौजी विधानसभा के बनीखेत बाजार में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया। भाजपा प्रत्याशी(BJP candidate) डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर सहित भाजपा मंडल डल्हौजी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

बीजेपी प्रत्याशी ने इस मौके पर लोगों को आश्वासन दिया कि अगर जनता का उन्हें आर्शिवाद मिलता है तो वह संसद में जाकर जिला चंबा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाकर उनका समाधान करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह भाजपा(bjp) के सिपाही के रूप में जिला चंबा के साथ जुड़े रहे। यही वजह है कि वह जिला चंबा के लोगों की समस्याओं और यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी रखते है।

डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें यह प्रण लिया है कि अगर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र का बतौर सांसद(Member of parliament) उन्हें नेतृत्व करने का जनता मौका देती है तो वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है और ऐसे में कांगड़ा-चंबा से भाजपा प्रत्याशी की जीत इन जिलों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में चिट्टा लेकर आया, पुलिस ने धर दबौचा।

डल्हौजी विधायक ने कहा कि हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार ने बनीखेत वासियों की वर्षों से चली आ रही बनीखेत में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को पूरा किया तो साथ ही बाथरी को विकास खंड कार्यालय का तोहफा दिया लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही उसे डिनोटिफाइड(denotified) कर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि बनीखेत की जनता हिमाचल सरकार(Himachal Government) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमतों से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। 

ये भी पढ़ें : चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Lok Sabha Elections : बीजेपी प्रत्याशी डा.राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार में वोट मांगे

Update Time : 04:40:13 pm, Friday, 26 April 2024

Banikhet Election Campaign : कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से घोषित नहीं किया है, दूसरी तरफ भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार तेज कर दी है। बीजेपी प्रत्याशी डाॅ. राजीव भारद्वाज ने बनीखेत बाजार जाकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर वोट मांगा।

बनीखेत, ( रणजीत ): डल्हौजी विधानसभा के बनीखेत बाजार में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया। भाजपा प्रत्याशी(BJP candidate) डॉ. राजीव भारद्वाज के साथ डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर सहित भाजपा मंडल डल्हौजी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

बीजेपी प्रत्याशी ने इस मौके पर लोगों को आश्वासन दिया कि अगर जनता का उन्हें आर्शिवाद मिलता है तो वह संसद में जाकर जिला चंबा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाकर उनका समाधान करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से वह भाजपा(bjp) के सिपाही के रूप में जिला चंबा के साथ जुड़े रहे। यही वजह है कि वह जिला चंबा के लोगों की समस्याओं और यहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी रखते है।

डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि उन्हें यह प्रण लिया है कि अगर कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र का बतौर सांसद(Member of parliament) उन्हें नेतृत्व करने का जनता मौका देती है तो वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर डल्हौजी विधायक डी.एस.ठाकुर ने कहा कि केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है और ऐसे में कांगड़ा-चंबा से भाजपा प्रत्याशी की जीत इन जिलों के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में चिट्टा लेकर आया, पुलिस ने धर दबौचा।

डल्हौजी विधायक ने कहा कि हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार ने बनीखेत वासियों की वर्षों से चली आ रही बनीखेत में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को पूरा किया तो साथ ही बाथरी को विकास खंड कार्यालय का तोहफा दिया लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही उसे डिनोटिफाइड(denotified) कर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि बनीखेत की जनता हिमाचल सरकार(Himachal Government) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमतों से जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। 

ये भी पढ़ें : चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।