पूर्व भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ दिया बड़ा ब्यान

चंबा,( विनोद ): पूर्व भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने दिया बड़ा ब्यान कहा पुलिस कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा सांसद रहते हुए चौधरी चंद्र कुमार चंबा से लाडा का पैसा कांगड़ा के ज्वाली ले गए। इस कार्य को अंजाम देकर वर्तमान मंत्री व तत्कालीन सांसद ने जिला चंबा की जनता के साथ छलावा किया। ऐसे में उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करे।

 

 मंगलवार को भाजपा नेता जय सिंह ने एसपी कार्यालय चंबा में शिकायत पत्र सौंपने के बाद बताया कि बीते माह की 8 तारीख को पुलिस थाना चंबा में कांगड़ा-चंबा के पूर्व सांसद व वर्तमान कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के खिलाफ पद के प्रभाव का इस्तेमाल कर चंबा से एनएचपीसी का लाडा पैसा कांगड़ा जिला के ज्वाली में ले जाने के मामले की शिकायत की थी लेकिन अफसोस की बात है कि लिखित शिकायत सौंपने के बाद भी अब तक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

 

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस मामले को लेकर उन्हें एसपी चंबा के पास आग्रह करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अपने सांसद कार्यकाल के दौरान चौधरी चंद्र कुमार ने जिला चंबा में स्थापित एनएचपीसी की परियाेजना का लाडा का 70 लाख रुपए कांगड़ा ले जाकर चंबा जिला के हितों पर कुठाराघात किया था।

 

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति में चंबा की बेटी।

 

उन्होंने कहा कि लाडा के नियमों के तहत इस पैसे को जिला से बाहर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि उस समय वर्तमान कैबिनेट मंत्री कांगड़ा-चंबा का सांसद होने के साथ पावर कमेटी के सदस्य थे और अपने प्रभाव से उन्होंने लाडा के फंड को ज्वाली ले जाने का काम किया। ऐसे में इस मामले पर चौधरी चंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
ये भी पढ़ें: पांगी में आपदा प्रबंधन को पुख्ता बनाने की तैयारियां।