डल्हौजी बीजेपी विधायक बोले शिक्षा मंत्री से लोग निराश हुए

big Statement Dalhousie BJP MLA against congress News

big Statement Dalhousie BJP MLA : डल्हौजी बीजेपी विधायक ने शिक्षा मंत्री का तेलका दौरा को flop करार दिया। bjp MLA बोले तेलका स्कूल का शिलान्यास को लेकर बीते डेढ़ वर्षों में बार-बार विधानसभा सत्र में सवार करने का परिणाम है।

चंबा, ( विनोद ) : शिक्षा मंत्री के तेलका दौरे से क्षेत्रवासियों को भारी निराशा हुई क्योंकि लोगों को तेलका कॉलेज का शिलान्यास होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डल्हौजी भाजपा विधायक डी.एस.ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका स्कूल भवन के निर्माण को लेकर बीते 18 माह के दौरान उन्होंने assembly session में कई बार सरकार को घेरा जिसकी वजह से आज यह शिलान्यास करने को सरकार मजबूर हुई। 

big Statement Dalhousie BJP MLA against congress News

उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि करीब डेढ़ वर्ष पहले इस स्कूल के लिए पैसा स्वीकृत हुआ लेकिन शिलान्यास करने को डेढ़ वर्ष का समय लगा दिया गया। ऐसे में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को नया भवन कब नसीब होगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है। डल्हौजी विधायक ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में तेलका व भलेई कॉलेज भवन निर्माण को क्रमश: 5 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई लेकिन कांग्रेस सरकार अभी तक इन कॉलेजों का शिलान्यास करने में सफल नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि स्कूल के शिलान्यास Program का उन्हें निमंत्रण( invitation ) तक नहीं दिया गया। यह बात और है कि इस कार्यक्रम में हारे व क्षेत्र की जनता द्वारा नकारे गए नेताओं की जुंडली शिक्षा मंत्री की अगुवाई कर रही थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक की अनदेखी करना सही मायने में समूचे डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की जनता की अनदेखी करना है। इसलिए वह इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि बड़ी अजीब सी बात है कि एक तरफ Congress Government आर्थिक तंगी का रोना रोकर कर्मचारियों का वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की pension जारी करने में समय लगाती है तो दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री का Shimla से आकर एक ही स्कूल buildin का शिलान्यास करना लोगों को हैरान कर गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के इस दौरे ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। 

ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री ने तेलका को करोड़ों का शिलान्यास तेाहफा दिया।