×
8:00 am, Saturday, 5 April 2025

Chamba News : डा. विपिन ने राहत पहुंचाई, मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद लिफ्ट चालू करवाई

Medical College Chamba

Medical College Chamba News : आखिर मेडिकल कॉलेज चंबा में एक ऐसा अधिकारी आया है जो कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसका प्रमाण मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद lift का चंद घंटों में चालू होना है।

चंबा, ( विनोद ): मेडिकल कॉलेज चंबा जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा करवाने में कितना कारगर साबित हो रहा है इस बात को लोग भलीभांति जानते हैं लेकिन अब इस अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों या उनके तीमारदारों को कोई भी समस्या पेश आती है तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में चिकित्साधिक्षक उसके निवारण के लिए सक्रिय हो जाते हैं।

हम बात कर रहे हैं डा. विपिन ठाकुर की। जब से मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) के चिकित्साधिक्षक(medical superintendent) बने है तब से अस्पताल में पेश आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करने में इस तरह से सक्रियता दिखाई कि अब इस अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर अपनी जगह पर मिल जाते हैं।

पहली बार इस मेडिकल कॉलेज में मार्ग दर्शक काउंटर(guide counter) स्थापित किया गया है जो अस्पताल में आने वाले लोगों को ओपीडी(OPD) के किस कक्ष में कौन डॉक्टर बैठता है और कौन सा वार्ड किस मंजिल में है इसके बारे में लोगों को जानकारी देता है। इस व्यवस्था का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को मिल रहा है जो इस बात से अंजान होती है।

ये भी पढ़ें : चंबा के लोग पी रहे कैसा पानी, विभाग करेगा जांच।

इसी तरह पहली बार यह देखने को मिली कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल(hospital) की बंद पड़ी लिफ्ट मशीन को डा. विपिन ने मामला ध्यान में आते ही ठीक करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया। जिसका सुखद परिणाम(happy outcome) यह रहा कि अब रोगियों या उनके तीमारदारों को अस्पताल की एक मंजिल से दूसरी मंजिल जाने के लिए सीढ़ियों या फिर रैंप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ रहा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में छात्रा को अगवा कर छेड़छाड़ करने का सनसनी खेज मामला दर्ज।

लोगों का कहना है कि डा. विपिन ठाकुर(Dr. Vipin Thakur) को मेडिकल कॉलेज चंबा का चिकित्सा अधीक्षक बने हुए चंद दिन हुए है लेकिन अभी से यहां की व्यवस्था में सुधार देखने को मिलने लगे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से डा. विपिन ने सिविल अस्पताल डल्हौजी(Civil Hospital Dalhousie) का अपने कार्यकाल में कायाकल्प(rejuvenation) करवाया और कई बार उक्त अस्पताल को राज्य व राष्ट्रीय(National) स्तर पर सम्मान दिलाया।

ये भी पढ़ें : चुनावी समर में जिला चंबा के नेता छुट्टी मना रहे।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डा. विपिन ने राहत पहुंचाई, मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद लिफ्ट चालू करवाई

Update Time : 10:04:17 am, Tuesday, 2 April 2024

Medical College Chamba News : आखिर मेडिकल कॉलेज चंबा में एक ऐसा अधिकारी आया है जो कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। इसका प्रमाण मेडिकल कॉलेज चंबा की बंद lift का चंद घंटों में चालू होना है।

चंबा, ( विनोद ): मेडिकल कॉलेज चंबा जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा करवाने में कितना कारगर साबित हो रहा है इस बात को लोग भलीभांति जानते हैं लेकिन अब इस अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों या उनके तीमारदारों को कोई भी समस्या पेश आती है तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में चिकित्साधिक्षक उसके निवारण के लिए सक्रिय हो जाते हैं।

हम बात कर रहे हैं डा. विपिन ठाकुर की। जब से मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) के चिकित्साधिक्षक(medical superintendent) बने है तब से अस्पताल में पेश आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करने में इस तरह से सक्रियता दिखाई कि अब इस अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर अपनी जगह पर मिल जाते हैं।

पहली बार इस मेडिकल कॉलेज में मार्ग दर्शक काउंटर(guide counter) स्थापित किया गया है जो अस्पताल में आने वाले लोगों को ओपीडी(OPD) के किस कक्ष में कौन डॉक्टर बैठता है और कौन सा वार्ड किस मंजिल में है इसके बारे में लोगों को जानकारी देता है। इस व्यवस्था का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को मिल रहा है जो इस बात से अंजान होती है।

ये भी पढ़ें : चंबा के लोग पी रहे कैसा पानी, विभाग करेगा जांच।

इसी तरह पहली बार यह देखने को मिली कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल(hospital) की बंद पड़ी लिफ्ट मशीन को डा. विपिन ने मामला ध्यान में आते ही ठीक करवाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया। जिसका सुखद परिणाम(happy outcome) यह रहा कि अब रोगियों या उनके तीमारदारों को अस्पताल की एक मंजिल से दूसरी मंजिल जाने के लिए सीढ़ियों या फिर रैंप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ रहा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में छात्रा को अगवा कर छेड़छाड़ करने का सनसनी खेज मामला दर्ज।

लोगों का कहना है कि डा. विपिन ठाकुर(Dr. Vipin Thakur) को मेडिकल कॉलेज चंबा का चिकित्सा अधीक्षक बने हुए चंद दिन हुए है लेकिन अभी से यहां की व्यवस्था में सुधार देखने को मिलने लगे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से डा. विपिन ने सिविल अस्पताल डल्हौजी(Civil Hospital Dalhousie) का अपने कार्यकाल में कायाकल्प(rejuvenation) करवाया और कई बार उक्त अस्पताल को राज्य व राष्ट्रीय(National) स्तर पर सम्मान दिलाया।

ये भी पढ़ें : चुनावी समर में जिला चंबा के नेता छुट्टी मना रहे।