अब सलूणी का किसान कैश क्रोप से मोटी कमाई करेगा, 700 किसानों को यह बीज बांटा

कृषि विकास खंड सलूणी ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया

सलूणी, ( दिनेश राणा ): जिला चंबा के उपमंडल सलूणी का किसान अब इस कैश क्रोप से मोटी कमाई करेगा। यूं तो जिला चंबा में पहले ही सलूणी क्षेत्र नगदी फसलों को पैदा करने में अग्रणी बना हुआ है लेकिन अब कृषि विभाग यहां के किसानों को एक और नगदी फसल को पैदा करने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।

 

इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृषि विभाग समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करता रहता है। मंगलवार को इसी कड़ी में कृषि विभाग के कृषि विकास खंड सलूणी द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में दिघाई, सलूणी, खरोटी, मंजीर व सिंगाघार पंचायतों के किसानों ने भाग लिया। इस शिविर में कृषि विभाग के विषय बाद विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार ने बताया कि यूं तो सलूणी विकास खंड जिला चंबा में नगदी फसलों की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब यहां के किसानों को लहसुन जैसी नगदी फसल को प्रमुखता के साथ उगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में यहां गिरी कार, चालक की गई जान।
यही वजह है कि अब तक विभाग इस कृषि विकास खंड सलूणी में 15 क्विंटल लहसुन का बीज वितरित कर चुका है और यह बीज क्षेत्र के 700 किसानों को वितरित किया जा चुका है। मंगलवार को आयोजित कृषि विभाग के इस शिविर में शामिल प्रत्येक किसान को 2 किलो लहसुन का बीज मुफ्त में वितरित किया गया।