×
2:11 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : चंबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़े पैमाने पर चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश

Big action Chamba liquor mafia

Big action Chamba liquor mafia  चंबा पुलिस ने कच्ची शराब की अवैध भठ्ठी को नष्ट किया। यह पंचायत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के साथ लगती है। पुलिस दबिश की भनक लगते ही शराब की भट्टी को चलाने वाले मौके पर रफू चक्कर हो गए।

चंबा, ( विनोद ): अवैध शराब बना कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के साथ सरकारी खजाने को चूना लगाने वालों के खिलाफ पुलिस(police) शिकंजा कसा। चंबा पुलिस को कोलका पंचायत में कच्ची शराब की भठ्ठी चली होने की सूचना मिली।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब(illicit liquor) की भठ्ठी को पाया। पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब के 15 ड्रम बरामद किए तो साथ ही कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले बर्तन व सामान भी मौके पर कब्जे में लिया। 

पकड़ी गई 3 हजार लीटर लाहण को पुलिस ने नाले में में बहाकर नष्ट किया बरामद किए। पुलिस को सूचना थी कि यहां तैयार की जाने वाली शराब को चंबा शहर(Chamba city) और इसके साथ लगती पंचायतों में सप्लाई किया जाता है। पुलिस की माने तो पर्यटन(tourist) सीजन में इस शराब को पर्यटन स्थल खज्जियार(Khajjiar) और गेट पंचायत में भी सप्लाई किया जाता है।

ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में नशे की खेप लेकर चंबा-तीसा रोड़ पर जा रही गाड़ पकड़ी।

शराब(wine) के शौकीन लोग जो शराब के ठेके से शराब खरीद नहीं सकते हैं वे इस कम दाम वाली कच्ची शराब का सेवन करते है। यही नहीं कच्ची शराब को बनाने वाले घर में भी सप्लाई करते है। ऐसे में घर में ही सस्ती दर पर शराब सप्लाई मिलने से यह अवैध धंधा खूब फलफूल रहा है।

ये भी पढ़ें : गौशाला में छिपा रखा था नशे का जखीरा बरामद हुआ।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो रात के अंधेरे में यह टीम कोलका पहुंची। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टी वाले स्थान में दबिश दी। अफसोस की बात यह है कि पुलिस दबिश(raid) की सूचना पहले ही मिलने की वजह से इस काम को अंजाम देने वाले भाग चुके थे। पुलिस ने मौके से 15 ड्रम अवैध शराब पकड़ी जिसे नष्ट किया गया साथ ही वहां मौजूद भठ्ठी को तोड़ा गया और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे बर्तनों को कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : घर में अवैध तरीके से छिपा रखा था यह, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : चंबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़े पैमाने पर चल रहे इस अवैध धंधे का पर्दाफाश

Update Time : 09:10:06 am, Friday, 17 May 2024

Big action Chamba liquor mafia  चंबा पुलिस ने कच्ची शराब की अवैध भठ्ठी को नष्ट किया। यह पंचायत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार के साथ लगती है। पुलिस दबिश की भनक लगते ही शराब की भट्टी को चलाने वाले मौके पर रफू चक्कर हो गए।

चंबा, ( विनोद ): अवैध शराब बना कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के साथ सरकारी खजाने को चूना लगाने वालों के खिलाफ पुलिस(police) शिकंजा कसा। चंबा पुलिस को कोलका पंचायत में कच्ची शराब की भठ्ठी चली होने की सूचना मिली।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब(illicit liquor) की भठ्ठी को पाया। पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब के 15 ड्रम बरामद किए तो साथ ही कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले बर्तन व सामान भी मौके पर कब्जे में लिया। 

पकड़ी गई 3 हजार लीटर लाहण को पुलिस ने नाले में में बहाकर नष्ट किया बरामद किए। पुलिस को सूचना थी कि यहां तैयार की जाने वाली शराब को चंबा शहर(Chamba city) और इसके साथ लगती पंचायतों में सप्लाई किया जाता है। पुलिस की माने तो पर्यटन(tourist) सीजन में इस शराब को पर्यटन स्थल खज्जियार(Khajjiar) और गेट पंचायत में भी सप्लाई किया जाता है।

ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में नशे की खेप लेकर चंबा-तीसा रोड़ पर जा रही गाड़ पकड़ी।

शराब(wine) के शौकीन लोग जो शराब के ठेके से शराब खरीद नहीं सकते हैं वे इस कम दाम वाली कच्ची शराब का सेवन करते है। यही नहीं कच्ची शराब को बनाने वाले घर में भी सप्लाई करते है। ऐसे में घर में ही सस्ती दर पर शराब सप्लाई मिलने से यह अवैध धंधा खूब फलफूल रहा है।

ये भी पढ़ें : गौशाला में छिपा रखा था नशे का जखीरा बरामद हुआ।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो रात के अंधेरे में यह टीम कोलका पहुंची। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टी वाले स्थान में दबिश दी। अफसोस की बात यह है कि पुलिस दबिश(raid) की सूचना पहले ही मिलने की वजह से इस काम को अंजाम देने वाले भाग चुके थे। पुलिस ने मौके से 15 ड्रम अवैध शराब पकड़ी जिसे नष्ट किया गया साथ ही वहां मौजूद भठ्ठी को तोड़ा गया और शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे बर्तनों को कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : घर में अवैध तरीके से छिपा रखा था यह, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी।