चंबा,( विनोद ): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चंबा में चलाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को एक बूटा बेटी के नाम पर करियां की स्थानीय बच्चियों के साथ मिलकर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने फलदार पौधे रोपित किए। इस दौरान उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम का व्यापक प्रसार प्रचार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों की इसमें सहभागिता दर्ज हो सके।
उन्होंने कहा 2011 के अनुसार हिमाचल का लिंगानुपात 974 है। जिला चंबा की बात करे तो यहां लिगांनुपात 986 है। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे राज्य है जहां लिंगानुपात बेहद चिंताजनक है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ समाज को इसके प्रति जागरूक करने के लिए पर्यावरण के साथ जोड़ना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि जहां लिंगानुपात में अधिक अंतर गंभीर स्थिति पैदा करने का काम करता है तो वहीं पर्यावरण की दृष्टि से पेड़ों की संख्या में कमी मनुष्य के जीवन के लिए सुखद नहीं है।
ये भी पढ़ें: चंबा में दुखद दुर्घटना,तीन की जान गई।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मानव जीवन के लिए इन दोनों के प्रति समाज को जागृत करना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड के लिए 100 -100 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि जिला चंबा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक बूटा बेटी के नाम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, अमर सिंह वर्मा अधीक्षक ग्रेड -1, मनोहर नाथ, स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।