रात के अंधेरे में भटियात का एक व्यक्ति प्रतिबंधित कैप्सूल सहित गिरफ्तार,मामला दर्ज

रात के अंधेरे में प्रतिबंधित कैप्सूल सहित एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी पाई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 72 प्रतिबंधित कैप्सूल पकड़े गए हैं। प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी पर नकेल कसने को पुलिस सक्रिय है। इसी के चलते शनिवार रात को पुलिस ने चुवाड़ी के एक व्यक्ति को रंगे हाथों धरा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की।

 

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को एक पुलिस दल चुवाड़ी-कुठेड मार्ग पर गस्त पर था। रात करीब 11 बजे कुठेड़ के समीप एक व्यक्ति वहां से पैदल गुजरा। जैसे ही उसने पुलिस को सामने पाया तो अपने हाथ में लिए कैरी बैग को एक तरफ फेंक दिया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस ने तुरंत उसे दबोचा। आरोपी द्वारा फेंके कैरी बैग को कब्जे में लिया। जांच करने पर उसमें से पुलिस को 72 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

 

ये भी पढ़ें: बाप के सपनों को पूरा करेगा यह बेटा, बड़ी उपलब्धि।

 

पुलिस ने संजय कुमार पुत्र तिलकराज निवासी गांव चिल्ली पोस्ट ऑफिस बनेट तहसील भटियात के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। एसडीपीओ हेमंत ठाकुर का कहना है कि पुलिस रिमांड में इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी यह नशीली दवाइयों की खेप कहा से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

 

ये भी पढ़ें: शाम होते ही चंबा के चौगान में यह आवाजें गुंजायमा होने लगती।