चंबा, ( विनोद ): चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर 1 धरा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 109 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS केस दर्ज किया। मामले की पुष्टि DSP चंबा अजय कपूर ने की।
पुलिस ने बताया कि SIU को उस वक्त यह सफलता मिली जब वह गश्त के दौरान कोटी चौक पर थी। पुलिस दल वहां गश्त के दौरान मुस्तैद था तो एक व्यक्ति तीसा की तरफ से पैदल चला आया।
पुलिस को सामने पाकर आरोपी ने वहां से भागने का प्रयास किया। इससे पहले की वह अपने इरादों को पूरा करने में सफलता हो पाता। उसकी संदिग्ध रहकतों को भांपते हुए पुलिस ने उसे दबौच लिया। शंका के आधार पर उसकी पुलिस ने तलाशी ली।
ये भी पढ़ें: चंबा में खनन माफिया बौखोफ।
उसके पास मौजूद बेग की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें रखी 1 किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रुप सिंह पुत्र गोकुल निवासी गांव देवीकोठी तहसील चुराह व जिला चंबा के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: हिमाचल को फार्मा एक्सपो से भारी निवेश मिला।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। रविवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस के आग्रह पर चरस आरोपी को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान वह इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगा कि वह चरस की खेप किसे पहुंचाई जानी थी।
ये भी पढ़ें: रावी को यह दूषित कर रहें, कार्रवाई के आदेश।