Exciting Job Opportunities Chamba Youth in the UAE, 1 week

चंबा के युवाओं को दुबई में नौकरी का सुनहरा अवसर मिल रहा, वेतनमान देख होश उड़ जाएंगे

Job Opportunities Chamba youth : जिला चंबा के युवाओं को दुबई में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। बस कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद विदेश में नौकरी करने का सपना साकार होगा। चंबा, ( विनोद ): विदेश में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल के युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी और दुबई में रोजगार मिलने का अवसर मुहैया होने जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि श्रम-रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग के विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत भर्ती एजेंसी ईपीएस फैसिलिटीज सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए मांग प्राप्त हुई है। तकनीकी और गैर तकनीकी वर्ग में यह पद अबू धाबी के परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अलावा प्रोविस स्कूल (रियल एस्टेट कंपनी) में भरे जाएंगे।  चयनित हुए तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों को प्रतिमाह 22,800 रुपये से लेकर 1,14,450 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। आवेदकों को योग्यता के तौर पर दसवीं पास, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर,...

Continue reading

Churah BJP MLA Hansraj sets a 10-day deadline govt

चुराह bjp mla हंसराज का हिमाचल सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटन

Churah BJP MLA Hansraj : चुराह bjp mla हंसराज ने हिमाचल सरकार को अल्टीमेटम दिया है। चुराह विधायक ने कहा कि अगले 7 दिनों के भीतर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। चंबा, ( विनोद ) : अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले चुराह भाजपा विधायक डॉ हंसराज सरकार के साथ टकराव के मूड में नजर आ रहे है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में रिक्त चल रहे सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक हंसराज ने सरकार को चेताया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सरकार ने उनके चुनाव क्षेत्र चुराह में रिक्त एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार का रिक्त पद नहीं भरा तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चुराह में आपातकाल स्थिति लागू हो चुका है। लोगों को अपने काम करवाने में भारी परेशानी पेश आ रही है। हिमाचल cm सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस बारे में जानकारी देकर इन रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम सामने...

Continue reading

former Chamba BJP MLA Pawan Nayyar Sensational revelations

चंबा के पूर्व bjp mla पवन नैयर का सनसनीखेज खुलासा, बोले अधिकारियों को डराया जा रहा

former Chamba BJP MLA Pawan Nayyar : पूर्व भाजपा विधायक चंबा पवन नैयर ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि चंबा के अधिकारियों-कर्मचारियों को डराया जा रहा है। चंबा, ( विनोद ): फिर से चंबा के पूर्व bjp mla पवन नैयर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप जड़े है। वीरवार को जिला मुख्यालय चंबा में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप जड़ा है कि चंबा के अधिकारियों को डराया-धमकाया जा रहा है। विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्र द्वारा जारी बजट को कुछ विभाग इधर-उधर खर्च कर रहे हैं। ऐसे विभागों की कार्यशैली की पोल खोलने के लिए उन्होंने सूचना का अधिकार का प्रयोग करते ऐसे विभागों से बीते दो वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए बजट और उसके खर्चे का ब्यौरा मांगा है। चंबा के पूर्व विधायक पवन नैयर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास जो शिकायतें पहुंची है उसमें सच्चाई पाई गई तो ऐसे विभागों के खिलाफ विजिलेंस के साथ-साथ केंद्र सरकार से शिकायत की जाएगी। पूर्व चंबा विधायक ने कहा कि PWD, जल शक्ति व वन विभाग से जुड़ी ऐसी शिकायतें उनके पास पहुंची है जिस...

Continue reading

Important : Pangi Project Advisory Committee Meeting on 25th

25 को पांगी परियोजना सलाहकार समिति की बैठक होगी हंगामेदार !

Pangi Project Advisory Committee : 25 अक्तूबर को पांगी में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में हंगामा होने वाला है। भरमौर-पांगी बीजेपी विधायक डॉ जनकराज ने कहा कि पांगी प्रशासन के खिलाफ कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष मोर्चा खोला जाएगा। चंबा, ( विनोद ) : अबकी बार पांगी घाटी के विकास कार्यों की समीक्षा पर चर्चा करने के लिए 25 अक्तूबर को परियोजना सलाहकार समिति पांगी की बैठक होने जा रही है। अबकी बार यह बैठक हंगामेदार होने वाली है। वजह यह है कि भरमौर-पांगी विधायक पांगी प्रशासन की कार्यशैली से नाखुश है। उनकी मानें तो विधायक की अनदेखी क्षेत्र की जनता की अनदेखी करना है और इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक का कहना है कि Pangi Project Advisory Committee की बैठक के बारे में पांगी प्रशासन न तो उन्हें सूचित करता है और न ही बैठक की कार्यवाही कॉपी दी जाती है। यह पूरी तरह से विधायक पद की अनदेखी है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। इस मामले को वह कैबिनेट मंत्री व समिति अध्यक्ष के समक्ष उठाएंगे। विधायक जनकराज ने कहा...

Continue reading

capture beauty: Chamba-Achambha photo contest 2024 deadline

चंबा-अचंभा फोटो प्रतियोगिता 2024: चंबा की सुंदरता का अद्भुत प्रदर्शन दिखेगा

Chamba-Achambha photo contest 2024 deadline : जिला चंबा की अनसीन प्राकृतिक सुंदरता से दुनिया रूबरू होगी। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन चंबा द्वारा चंबा-अचंभा फोटो प्रतियोगिता 2024 यह संभव बनाया जाएगा। चंबा, ( विनोद): अगर आप photography के शौकिन है तो आपकों अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। जिला प्रशासन चंबा एवं पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ‘चंबा-अचंभा’ फोटो प्रतियोगिता-2024  का आयोजन किया जा रहा है। इस Chamba-Achambha Photo Contest 2024 में भाग लेकर आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ ईनाम भी जीत सकते हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चंबा के अनछुए पर्यटन स्थलों को world tourism map पर उभारने को शुरू किए गए‘चलो-चंबा अभियान’ के अंतर्गत चंबा-अचंभा’ फोटो प्रतियोगिता-2024 का आयोजन  किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिला चंबा का रहन-सहन (लाइफस्टाइल) एवं लैंडस्केप थीम विषय होंगे तथा फोटोग्राफ और शॉर्ट फिल्म-रील के रूप में प्रतियोगिता दो श्रेणियों  में आयोजित होगी। कोई भी नागरिक अपनी प्रविष्ठि ई-मेल के माध्यम से 15 दिसंबर 2024 भेज सकता है।  प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला चम्बा की समृद्ध...

Continue reading

New hope : construction Chamba Indoor Stadium, DC inspected

चंबा इंडोर स्टेडियम निर्माण की नई उम्मीद, डीसी मुकेश रेपसवाल ने किया निरीक्षण

Chamba Indoor Stadium : चंबा में एक बार फिर से इंडोर स्टेडियम बनाने की कवायद को अंजाम देने के लिए कदम ताल होने लगी है। भाजपा शासन में जो न हो सका कांग्रेस सरकार ने उसकी उम्मीद जगाई। चंबा, ( विनोद ): पुलिस मैदान चंबा बारगाह में इंडोर स्टेडियम बनाने की भाजपा शासन में कवायद शुरू हुई लेकिन यह कवायद महज शिलान्यास तक सीमित रही। परिणामस्वरूप चंबा में खेल नर्सरी पैदा होने की जगी उम्मीद दम तोड़ती नजर आई।    New hope : construction Chamba Indoor Stadium, DC inspected हिमाचल की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में खेल मंत्री रहते हुए राकेश पठानिया ने इस Indoor Stadium का शिलान्यास किया। उस दौरान यह दावा किया गया कि फ्रेविकेटिड यह इंडोर स्टेडियम महज 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। PWD की बजाए एक कंपनी से इस कार्य को अंजाम दिलाने की बात कही गई। धूमधाम से स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। चंबा में भाजपा की इसे सबसे बड़ी उपाधि बताया गया। BJP government सत्ता से बाहर हो गई लेकिन चंबा का इंडोर स्टेडियम सरकारी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाया। हिमाचल में...

Continue reading

dog registration Chamba MC

नगर परिषद चंबा का बड़ा कदम, कुत्ते का पंजीकरण अनिवार्य किया

Dog registration Chamba : आखिरकार नगर परिषद यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो गई। 10 दिनों के भीतर कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। चंबा, (विनोद ): आखिरकार नगर परिषद चंबा इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हो गई। अगले 10 दिनों के भीतर चंबा शहर के कुत्ता पालने के शौकीन अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करवाते है तो उनके खिलाफ नगर परिषद चंबा कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। जिसमें जुर्मान शामिल है। हाल ही में चंबा शहर में पागल कुत्तों का आतंक को देखते हुए नगर परिषद चंबा अब इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने जा रही है। हैरान करने वाली बात है कि नगर परिषद चंबा के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिससे यह पता चल सके कि नगर में कितने पालतू व कितने लावारिस कुत्ते मौजूद है। हालांकि यह बात बेहद हैरान करने वाली है लेकिन इस मामले के प्रति Municipal Council Chamba अब गंभीरता दिखाने का मन बना चुकी है। ये रहेगा कुत्ता पंजीकरण शुल्क नगर परिषद चंबा के...

Continue reading

Chamba People live in fear

1 करोड़ में चंबा का पक्काटाला में सीमेंट स्प्रे कार्य शुरू, लोगों को बड़ी राहत

Chamba People live in fear : 30 सालों से चंबा का मोहल्ला पक्काटाला के लोग डर के साए में जीने को मजबूर थे लेकिन अब इस मोहल्ले को भूस्खलन से बचाने को सीमेंट स्प्रे कार्य शुरू हो गया है। चंबा, ( विनोद ): चंबा शहर का मोहल्ला पक्काटाला में रहने वाले करीब 50 परिवार के लोग डर के साए में रहने को मजबूर है। जब भी बारिश होती है तो इन लोगों की रातों की नींद उड़ जाती है। वजह यह मोहल्ला भूस्खलन की जद में आ रहा है। इस कारण कई घरों को खतरा पैदा हो गया था। यही नहीं चंबा शहर के मुख्य शमशान घाट को पक्कटाला पहाड़ी के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा चंबा के चार उप मंडलों को जोड़ने वाले बालू तक पैदल पहुंचने के लिए यही से होकर गुजरना पड़ता है। इस वजह से पक्काटाला को भूस्खलन की जद से बचाना बेहद जरूरी थी। वर्षों से लोग इस कारण पक्काटाला पहाड़ी को पक्का करने की वर्षों से मांग कर रहे थे। इस मोहल्ले के कुछ घर तो भूस्खलन की वजह से गिरने की कगार तक पहुंच चुके थे।

Continue reading

Shameful : molestation Case Himachal

Shimla News: छेड़छाड़ के आरोपी की मां-बेटी ने जमकर की धुनाई

molestation Case Himachal : शिमला शहर में लोअर बाजार मार्ग पर लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना शनिवार दोपहर को घटी। लड़की को आपत्तिजनक शब्द कहने पर गुस्से में आकर मां और बेटी ने आरोपी व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। शिमला,( ब्यूरो ) हिमाचल की राजधानी शिमला उपायुक्त कार्यालय के पास लोअर बाजार( Lower Bazaar ) मार्ग पर लड़की के साथ मिलकर माँ ने एक व्यक्ति को 5 मिनट तक जमकर पीटा। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। लोगों ने मां-बेटी के इस हौसले की तारीफ की तो साथ ही ऐसे मजनूओं को बखूबी सबक सिखाने की बात की। घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही। जानकारी के अनुसार शिमला उपायुक्त कार्यालय के समीप लोअर बाजार जाने वाले मार्ग पर लड़की और उसकी मां बैठी हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने लड़की पर फब्तियां कसनी शुरू की। पहले तो मां-बेटी ने उसे नजर अंदाज किया लेकिन बात जब हद से ज्यादा बढ़ी तो गुस्से में आकर लड़की और उसकी मां ने उक्त व्यक्ति को वहीं पर धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी।

Continue reading

Better step : 159 tribal majority villages of Chamba soon

चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा मिलेगी

tribal majority villages of Chamba : जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ जाऐंगे। इसके लिए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कमर कस ली है। खंड चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के 159 ट्राइवल गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा से जुड़ पाए इस दिशा में संबंधित खंड चिकित्साधिकारी सरकार के आदेशों के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की जिला स्तरीय मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ चंबा डा. विपिन ठाकुर ने यह निर्देश दिए।  सीएमओ चंबा डॉ विपिन ठाकुर ने बैठक में मौजूद जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंड़ों के खंड चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चयनित गांवों में भरमौर के 30, पांगी के 48, चंबा के 34, तीसा के 30 भटियात के 16 व सलूणी का 1 जनजाति बाहुल्य गांव का नाम इस सूची में शामिल है। ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखे - डॉ विपिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विपिन ने कहा कि बैठक...

Continue reading

strange chicken bone stuck in Pangi

हिमाचल की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत

Chicken Bone Stuck in Pangi : जिला चंबा की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना पांगी को सूचित किया गया जिसने सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।  चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा की पांगी घाटी में यह हैरान करने का मामला सामने आया। चिकन खाने का शौकिन दर्जी की वक्त भगवान को प्यारा हो गया जब चिकन खाते हुए चिकन की हड्डी( chicken bone ) गले मेंं फंस गई। दर्जी ने इस मुसीबत से पार पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस के ध्यान में मामला लाया गया जिसके चलते पुलिस कार्रवाई अमल में लाई गई। हैरान करने वाली बात है कि यह घटना जब घटी तो घर पर कोई दूसरा नहीं था। जिस कारण दर्जी की जान को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार मृत...

Continue reading

Education Minister development gift to telka Rs 5.5 crore

शिक्षा मंत्री ने तेलका स्कूल भवन का शिलान्यास किया, 5.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे

Development gift to Telka : हिमाचल शिक्षा मंत्री राेहित ठाकुर ने साढ़े 5 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका का शिलान्यास किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के CPS आशीष बुटेल व चंबा MLA नीरज नैयर व पूर्व मंत्री आशा कुमारी मौजूद रही। सलूणी, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 5 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका भवन (building) निर्माण का शिलान्यास कर विकास का तोहफा(gift) दिया। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव (Education) आशीष बुटेल, सदर विधायक चंबा नीरज नैयर व पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी मौजूद रही। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल भवन की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे थे जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 के दौरान लगभग 5 करोड़ 46 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। अब इस काम के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से संबंधित शेष राशि भी लोक निर्माण विभाग को शीघ्र...

Continue reading

salooni PWD in Action

Salooni PWD in Action: लोनिवि सलूणी दो सड़कों पर तारकोल बिछाने जुटा

Salooni PWD in Action : सलूणी की खस्ता हालत सड़क की दशा सुधारने में लोनिवि जुट गया है। PWD इन दिनों दो सड़कों पर तारकोल बिछाने में जुटा हुआ है। विभाग के इस काम से लोगों ने राहत की सांस ली। सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल लोक निर्माण मंडल सलूणी इन दिनों अपने दायरे आने वाले खस्ता हालत सड़कों की सुध लेने में जुटा हुआ है। वर्तमान में विभाग चकौली-लड़ेर सड़क व कुठेड-कंधवारा सड़क पर तारकोल बिछाने में जुटा हुआ है। इन कार्यों के पूरा होने पर संबंधित क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी बल्कि इन सड़कों पर पूर्व में बिछाई गई तारकोल उखड़ने की वजह से पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोगों को हिचकौले जाने की मजबूरी से राहत मिल जाएगी।  इन दोनों कार्यों पर विभाग लाखों रुपए खर्च कर रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY) के तहत बनी चकोली-लड़ेर सड़क केे 20 किलोमीटर से उखड़ चुकी चारकोल को बिछाने में जुटा हुआ है। पांच वर्ष के बाद इस सड़क पर इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा कुठेड़-कंधवारा सड़क का 12.1 किलोमीटर...

Continue reading

HP govt issued new notification 2024, some may face problems

HP govt issued new notification 2024 : प्रति टॉयलेट शीट 25 रुपए शुल्क लगाया

HP govt issued new notification 2024 : हिमाचल के शहरी क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब हर महीने प्रति टॉयलेट शीट 25 रुपये का शुल्क देना होगा। विभाग ने सभी डिविजनों को नोटिफिकेशन जारी कर शीटों की संख्या के आधार पर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए हैं। शिमला, हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब हर माह 25 रुपये प्रति टॉयलेट शीट शुल्क देना होगा। अक्तूबर से जलशक्ति विभाग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। HP govt issued new notification 2024 के आधार पर सभी मंडलों को सीवरेज का प्रति शीट के हिसाब से शुल्क वसूलने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस कदम को राजस्व में बढ़ौतरी होने की नजर से देखा जा रहा है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पेयजल योजना को बंद कर दिया है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब सरकारी और निजी संस्थानों से मीटर लगाकर बिल लिया जाएगा। राहत की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी सभी के पानी के कनेक्शन के मीटर लगाए जाएंगे। सरकार का...

Continue reading

critical Shortage of Officer in Churah People upset news

सुक्खू सरकार में चुराह निर्वाचन क्षेत्र अधिकारियों को तरसा

critical Shortage of Officer in Churah : चुराह जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में, जहां स्थानीय निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान आवश्यक है, वहां एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जैसे प्रबंधन पदों का रिक्त रहना, प्रशासन के कार्य में रुकावट पैदा कर रहा है। चंबा,( विनोद ): हिमाचल का चुराह विधानसभा क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन के साथ तबादलों का दौर ऐसा शुरू हुआ कि एक के बाद एक अधिकारी यहां से बदल दिया गया जिस वजह से वर्तमान में चुराह उपमंडल एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद खाली पड़े हुए है। Churah sub-division के दायरे में करीब 55 पंचायतें आती है। इन 55 पंचायतों में रहने वाली हजारों की आबादी की समस्याओं के निवारण व प्रशासनिक कार्यों को अंजाम देने के लिए Sub Divisional Officer Civil ( SDM ) चुराह की भूमिका अहम रहती है। इसी तरह से भू-राजस्व विभाग से संबंधित व विभिन्न प्रमाण पत्रों का जारी करने में तहसीलदार व नायब तहसीलदार का जिम्मा रहता है, लेकिन कुछ समय से यह पद भी खाली पड़े हुए है।  इन महत्वपूर्ण पदों...

Continue reading

New controversy in Himachal Pradesh

हिमाचल में नया विवाद: शिवलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, किया प्रदर्शन

New controversy in Himachal Pradesh : हिमाचल में लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश रची गई है। शिवलिंग को तोड़ कर हिमाचल प्रदेश में नया विवाद पैदा किया। कांगड़ा, ( ब्यूरो ) : अब हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा में विवाद का केंद्र बना है। अज्ञात व्यक्ति ने कांगड़ा जिले में नगरोटा बगवां के गांधी मैदान के समीप स्थित एक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग खंडित किया। जैसे ही इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो वे बाजार में एकत्रित हुए और नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल नगरोटा बगवां व्यापारियों के आह्वान पर पहले सुबह 11 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखा। इसके बाद सारा दिन बाजार बंद करने के आह्वान पर अधिकतर व्यापारियों ने पूरा दिन दुकानें बंद रखीं। शिवलिंग तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरा दिन भर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बाजार में जमा हुए लोगों ने नारेबाजी कर शिवलिंग तोड़े जाने की घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना में संलिप्त लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।...

Continue reading

shootout at himachal news update

हिमाचल में गोलीकांड से हड़कंप, लोगों ने nh पर चक्का जाम किया

shootout at himachal news update : देवभूमि हिमाचल में गोली कांड से सनसनी मच गई। गोलीकांड में एक युवक घायल हुआ। घटना जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र  नैना देवी बैहल गांव की है।  बिलासपुर, ( ब्यूरो ) : बिलासपुर जिला के अंतर्गत नैना देवी के बैहल गांव में हुए गोलीकांड के विरोध में लोगों सड़क पर उतर आए। लोगों ने गरामोड़ा के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे( Chandigarh-Manali Highway ) पर चक्का जाम किया। यही नहीं गुस्साए लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि गोली कांड के आरोपियों को पुलिस अभी तक पकड़ने में सफल नहीं पाई है। गुस्साए लोगों का कहना था कि हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में गोलीकांड की घटना से लोगों में दहशत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस दोषियों को जल्द पकड़े। चक्का जाम के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर विधायक रणधीर शर्मा, एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी और एसपी बिलासपुर मौके पर पहुंचे गुस्साई भीड़ को शांत करते हुए लोगों से बातचीत कर स्थिति को संभालने में जुट गए। उन्होंने लोगों को...

Continue reading

Churah BJP MLA Hansraj Bold Statement

चुराह के bjp mla हंसराज ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान

Churah BJP MLA Hansraj Bold Statement : जिला चंबा का विधानसभा क्षेत्र चुराह बीजेपी विधायक हंसराज ने गांधी परिवार के खिलाफ बड़ा ब्यान दिया। उसने हिमाचल में सुक्खू सरकार पर भी हमला बोला। चंबा, ( विनोद ): राहुल गांधी का आरक्षण पर अमेरिका में ब्यान को लेकर चुराह विधायक डॉ हंसराज ने गांधी परिवार पर निशाना साधा। विधायक ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू , इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में अनुसूचित जाति वर्ग के हितों को दरकिनार करने का प्रयास किया तो राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने की बात करते है। उन्होंने कहा कि SC, ST व OBC वर्ग कांग्रेस का सबसे बड़ा वोट बैंक रहा है लेकिन इनके खिलाफ ही कांग्रेस ने समय-समय पर षडयंत्र रचे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के रवैये की वजह से बाबा साहब अंबेडकर को हार का सामना करना पड़ा तो हिंदू धर्म तक छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया। इंदिरा गांधी ने एमरजैंसी लागू कर देश के संविधान को समाप्त करने का प्रयास किया। राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में मंडल कमीश्न...

Continue reading

Holistic Himalaya Chamba establish

होलिस्टिक हिमालय किसान उत्पादक की नई प्रसंस्करण इकाई स्थापित

Holistic Himalaya Chamba : होलिस्टिक हिमालय किसान उत्पादक कंपनी भटोली में द्वितीयक प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। यह इकाई फलों, हरी सब्जियों और औषधीय पौधों के प्रसंस्करण पर केंद्रित होगी। चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल प्रदेश नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विवेक पठानिया ने डीडीएम नाबार्ड चंबा साहिल स्वांगला के साथ मिलकर इस प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। इस इकाई के स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों को बेहद लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पठानिया ने किसानों, कंपनी के सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने सामूहिक कार्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि साथ मिलकर काम करने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि चंबा एक आकांक्षी जिला है। जिला चंबा का सलूणी ब्लाक सामाजिक व आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है, बावजूद इसके यह क्षेत्र अत्यधिक उपजाऊ है। कृषि, बागवानी और औषधीय पौधों के क्षेत्रों में यहां अपार संभावनाएं हैं। इन उत्पादों का उचित प्रसंस्करण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बदल सकता है। पठानिया और स्वांगला ने मिलकर कार्य करने की महत्ता पर जोर...

Continue reading

Free artificial limbs in Chamba

चंबा के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग मिलेंगे, जांच शिविर लगेंगे

Free artificial limbs in Chamba : जिला चंबा में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पहले तीन दिन जिला के विभिन्न स्थानों पर परीक्षण शिविर लगेंगे। चंबा, ( रेखा शर्मा) : जिला चंबा के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 25 सितम्बर को जिला welfare officer कार्यालय करियां 26 सितम्बर को कार्यालय ग्राम पंचायत भरमौर तथा 28 सितंबर को आवासीय आयुक्त कार्यालय किलाड़ पांगी में परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। artificial limbs file photo जिसके लिए समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जिला से सम्बन्धित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर, साइकिल, मोटराईज ट्राई साइकिल के उपकरण कैचेज, वॉकिंग स्टिक इत्यादि निशुल्क प्रदान करने के लिए परीक्षण किया जायेगा यद्यपि आंखों का चश्मा व दांतों के लिए परीक्षण इन शिविरों में नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता (disability) 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो उक्त शिविरों में भाग लेकर योजना का लाभ उठा सकते है।

Continue reading