चिट्टा सहित जिला चंबा का 1 व्यक्ति धरा

महज 11 दिनों भीतर चिट्टा पकड़ने का इस क्षेत्र में दूसरा मामला सामने आया

बनीखेत, 4 अक्तूबर (मुकेश कुमार गोल्डी): जिला पुलिस ने चिट्टा सहित एक व्यक्ति को रंग हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आज सोमवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में आने वाली पुलिस चौकी सिहुंता के हाथ यह सफलता लगी है। SP चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सिहुंता का एक पुलिस दल रविवार को सिहुंता बाजार में गश्त कर रहा था तो वहां से एक युवक गुजरा। उक्त युवक की जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो वह वहां से भाग कर कुछ दूरी पर मौजूद बार में घुस गया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए पुलिस को उस पर शंका हुआ जिसके चलते उसने उसका पीछा किया।

चिट्टा सहित पकड़ा गया आरोपी पुलिस हिरासत में

सिहुंता पुलिस द्वारा चिट्टा संग धरा गया व्यक्ति पुलिस हिरासत में।

बीयर बार में पहुंच कर पुलिस ने उसे धर दबौचा और शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 0.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान 39 वर्षीय अकुंश शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा गांव मलहरा डाकघर सिहुंता जिला चम्बा के रूप में दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS ACT की धारा 21 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

sp चंबा ने कहा कि पुलिस उक्त युवक से इस मामले के संदर्भ में पूछताछ करने में जुटी हुई है और इससे संबन्धित जानकारी हासिल करके पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

गौरतलब है कि महज 11 दिन पहले ही पुलिस थाना चुवाड़ी में चिट्टा पकड़ने का मामला दर्ज हुआ था। अभी पुलिस उक्त मामले की तह तक जाने में तथा आरोपी को अदालत के दोषी साबित करने के लिए सबूतों को जुटाने में जुटी हुई है तो अब एक ओर मामला इस पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।

लोगों की माने तो इससे ऐसा आभास होता है कि नशे के सौदागरों ने भटियात को अपने इस गैरकानूनी धंधे के लिए लक्षित कर रखा है। जिसके चलते जिला पुलिस और इसके उच्च अधिकारियों को इस पर विशेष विचार करना चाहिए ताकि जिला चंबा की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में पूरी तरह से डूबने से बच जाए।

ये भी पढ़ें.

11 दिन पहले इसे पकड़ा था चिट्टा सहित

पुलिस के इस विशेष दस्ते ने 3 लोगों को चिट्टा सहित धरा।