बनीखेत के होटल व्यवसायियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

होटल व्यवसायियों के इस कार्य की हर किसी ने सराहना की

बनीखेत, 11 अगस्त (मुकेश गोल्डी): मंगलवार को स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत बनीखेत के होटल व्यवसायियों ने बनीखेत के सुर की कला से लेकर ज्वाला माता चौक तक सफाई अभियान को अंजाम दिया। होटल व्यवसायियों के इस कदम की हर किसी ने सराहना की है। इस अभियान की अगुवाई महेंद्र सरीन ने की।
बनीखेत के होटल व्यवसायी स्वच्छता अभियान को अंजाम देते हुए। फोटो चंबा की आवाज (2)

बनीखेत के होटल व्यवसायी स्वच्छता अभियान को अंजाम देते हुए। फोटो चंबा की आवाज

इस मौके पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर इस कार्यक्रम को अंजाम देकर खुले में लोगों द्वारा फैंक गए व बिखरे पड़े कचरे को इकट्ठा करके इसका सही ढंग से निष्पादन किया। इस सफाई अभियान के बारे में महेंद्र सरीन से बात की तो उन्होंने बताया कि इलाके का साफ सुथरा होना वहां की साफ-सफाई की व्यवस्था को दर्शाता है तो साथ ही वहां के लोगों की सफाई के प्रति जागरूकता का भी आभास करवाता है।
उन्होंने कहा कि हम सब आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। इसी के उपलक्ष्य पर सरकार ने स्वच्छता अभियान को शुरू किया है। सरकार के इस सराहनीय प्रयास में अपनी भूमिका निभाने का बनीखेत के होटल व्यवसायी ने निर्णय लिया और इसी के चलते मंगलवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बनीखेत के व्यवसायी सार्वजनिक स्थल पर बिखरे कचरे को इक्ट्टा करते हुए। चंबा की आवाज

बनीखेत के व्यवसायी सार्वजनिक स्थल पर बिखरे कचरे को इक्ट्टा करते हुए। चंबा की आवाज

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाते हुए अंजाम दिया गया। इस अभियान को अंजाम देते समय सभी ने मास्क पहना रखा तो साथ ही उचित दूरी को बनाए रखते हुए सैनिटाइजर का अंजाम दिया।
महेंद्र सरीन ने उन्होंने बताया कि भविष्य में भी हम ऐसे सामाजिक आयोजन करते रहेंगे जिससे की समाज को एक अच्छा संदेश मिले। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे खुले में हरगिज कचरा न फेंके बल्कि उसका सही ढंग से निपटारा करे।
ये भी पढ़ें-  सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कहा।
                 एन.एच.पी.सी. व एन.टी.पी.सी. के बीच इस बात को लेकर हुआ समझौता