सांप के काटने से युवक की मौत

सांप ने एक ही टांग पर एक के बाद एक तीन बार काटा

चंबा, 1 जुलाई (विनोद): सांप ने एक ही टांग पर तीन बार काट कर युवक को मौत की नींद सुला दिया। घरवालों ने युवक को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया।
इससे पहले की युवक को टांडा पहुंचाया जाता उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मामला चम्बा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत गागला का है।
गागला पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुलामनबी ने बताया कि घटना बुधवार रात की है।25 वर्षीय मदन पुत्र हंसो निवासी गांव गागला पंचायत गागला अपनी मवेशियों को चारा डालने के लिए शाम करीब सात बजे जब अपनी पशुशाला की और गया।
जब उसने वहां रखे घास को उठाया तो घास में एक सांप मौजूद था। जैसे ही मदन ने घास उठाकर पशुशाला की तरफ अपने कदम बढ़ाए तो सांप उसकी एक टांग के साथ लिपट गया। और इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता सांप ने एक के बाद एक तीन बार उसकी टांग पर अपने दांत गाढ़ दिए।
उसने इतनी जोर से डंसा की मदन की टांग से खून निकलने लगा तो साथ ही मदन के मुंह से चीख तक निकल गई। उसने किसी तरह से सांप को अपनी टांग से अलग किया और अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया।
घरवालों ने रात को ही उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। वीरवार की सुबह युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया।
परिवारजनों ने प्राईवेट एंबुलैंस के माध्यम से मदन को टांडा ले जाने की व्यवस्था की। टांडा के लिए रवाना हुई यह प्राईवेट एंबुलैंस अभी आधी दूरी ही तय किए हुए थी कि मदन ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस कारण उसके घर वाले उसके शव को लेकर वापिस घर लौट आए। गागला पंचायत के पूर्व उपप्रधान गुलामबनी ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को तुरंत फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की जाए।
उन्होंने बताया कि मदन अपने पीछे अपनी बीबी व एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को छोड़ गया है।

इसे भी पढ़ें-: जब आसमान से बरसी आफत।