×
2:04 am, Sunday, 6 April 2025

इस शख्स को कोविड अभी तक छू नहीं पाया

भरमौर के रहने वाले इस व्यक्ति की हर कोई सराहना कर रहा

सिहुंता, 13 जून (इशपाक): कोविड महामारी के बीच कुछ लोग अपने काम को डियूटी से बढ़कर अंजाम देने में जुटे हुए हैं। महामारी के दौर में सेवाभावना के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने वाले कर्मचारी-अधिकारी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं।
ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। इसी सूची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में कार्यरत लैब तकनीशियन शिव कुमार का नाम भी शामिल है।
भरमौर का रहने वाले यह कर्मचारी कोविड काल में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना टैस्ट कर चुका है।
अपने कार्य को न सिर्फ वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अंजाम दे रहा है बल्कि सावधानी को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाए हुए है। इसी का सुखद परिणाम है कि अब तक काविड इसे छू नहीं पाया है।

क्या कहते है शिव कुमार
शिव कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष 2020 से इस महामारी के समय से कोविड सैंपल लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सारा दिन कोरोना पॉजिटिव हो रहें लोगों के बीच रहना पड़ता है।

ऐसे में उन्हें यह तनाव जरूर सताता है कि कहीं यह वायरस उनके घर तक न पहुंच जाए और रात को जब वह अपने घर पहुंचता है तो नहाने के साथ नये कपड़े पहने की प्रक्रिया नियमित रूप से हर दिन करनी पड़ती है।
टेस्टिंग के समय वह पी.पी.ई. किट पहने रहता है। उनका कहना है कि कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में उसे बीएमओ समोट सतीश फतेदार व चिकित्साधिकारी वनित कुमार व उसके परिवार क विशेष सहयोग मिला है।
बीते करीब डेढ़ वर्ष से यह लैब टैक्निशियन पूरी एहतियात के साथ अपने काम को अंजाम देने में जुटा हुआ है और उसके कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
क्या कहते है एम.ओ. समेाट
सीएचसी समोट के मैडिकल ऑफिसर वनित कुमार ने लैब तकनीशियन शिव कुमार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्य में जुटा हुआ है।
अब तक वह हजारों सैंपल ले चुका है जिसमें सैंकड़ों संक्रमित पाए गए लेकिन राहत की बात है कि शिव कुमार पूरी एहतियात के साथ अपने कार्य को सुरक्षित ढंग से अंजाम देने में सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सीएचसी के दायरे में कई गांव आते हैं जहां रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया को यह कर्मचारी पूरी जिम्मेवारी के साथ निभा रहा है।

इसे भी पढ़े- इस चिकित्सक के जज्बे का सलाम।

About Author Information

VINOD KUMAR

इस शख्स को कोविड अभी तक छू नहीं पाया

Update Time : 11:07:09 am, Monday, 14 June 2021

भरमौर के रहने वाले इस व्यक्ति की हर कोई सराहना कर रहा

सिहुंता, 13 जून (इशपाक): कोविड महामारी के बीच कुछ लोग अपने काम को डियूटी से बढ़कर अंजाम देने में जुटे हुए हैं। महामारी के दौर में सेवाभावना के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने वाले कर्मचारी-अधिकारी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं।
ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। इसी सूची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में कार्यरत लैब तकनीशियन शिव कुमार का नाम भी शामिल है।
भरमौर का रहने वाले यह कर्मचारी कोविड काल में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना टैस्ट कर चुका है।
अपने कार्य को न सिर्फ वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अंजाम दे रहा है बल्कि सावधानी को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाए हुए है। इसी का सुखद परिणाम है कि अब तक काविड इसे छू नहीं पाया है।

क्या कहते है शिव कुमार
शिव कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष 2020 से इस महामारी के समय से कोविड सैंपल लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सारा दिन कोरोना पॉजिटिव हो रहें लोगों के बीच रहना पड़ता है।

ऐसे में उन्हें यह तनाव जरूर सताता है कि कहीं यह वायरस उनके घर तक न पहुंच जाए और रात को जब वह अपने घर पहुंचता है तो नहाने के साथ नये कपड़े पहने की प्रक्रिया नियमित रूप से हर दिन करनी पड़ती है।
टेस्टिंग के समय वह पी.पी.ई. किट पहने रहता है। उनका कहना है कि कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में उसे बीएमओ समोट सतीश फतेदार व चिकित्साधिकारी वनित कुमार व उसके परिवार क विशेष सहयोग मिला है।
बीते करीब डेढ़ वर्ष से यह लैब टैक्निशियन पूरी एहतियात के साथ अपने काम को अंजाम देने में जुटा हुआ है और उसके कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
क्या कहते है एम.ओ. समेाट
सीएचसी समोट के मैडिकल ऑफिसर वनित कुमार ने लैब तकनीशियन शिव कुमार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कार्य में जुटा हुआ है।
अब तक वह हजारों सैंपल ले चुका है जिसमें सैंकड़ों संक्रमित पाए गए लेकिन राहत की बात है कि शिव कुमार पूरी एहतियात के साथ अपने कार्य को सुरक्षित ढंग से अंजाम देने में सफल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सीएचसी के दायरे में कई गांव आते हैं जहां रहने वाले लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया को यह कर्मचारी पूरी जिम्मेवारी के साथ निभा रहा है।

इसे भी पढ़े- इस चिकित्सक के जज्बे का सलाम।