Himachal News : जिला चंबा में एक खच्चर मालिक ने चौकाने वाले करानामें को अंजाम देकर सबको हैरत में डाल दिया है। एक ही खच्चर के सहारे करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली लेकिन बाद में उस कमाई को बांट दिया। मामले की जांच करने में जुटी खुद हैरान परेशान है।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में जिला चंबा के चुराह की सनवाल पंचायत से यह मामला जुड़ा हुआ है। यूं तो यह पंचायत पहले ही भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है तो अब एक और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आया है। इस मामले को सामने लाने का पूरा श्रेय पंचायत की जागरूक जनता के साथ तीसा पुलिस को जाता है।
जानकारी के अनुसार तीसा पुलिस थाना में 20 जनवरी को सनवाल के 6 लोगों ने अपनी पंचायत में विकास कार्यों की आड़ में खेले गए भ्रष्टाचार की शिकायत की। शिकायत पत्र में आधा दर्जन लोगों के नाम शामिल है जिन्हें इस भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदू दर्शाया गया। पुलिस ने शिकायत पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए गहनता से जांच शुरू की।

पुलिस थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने जांच अपने हाथों में ली। जांच करने पर भ्रष्टाचार को खेला गया सारा खेल समझ में आ गया। बीते 5 वर्षों के दौरान पंचायत के बीपीएल(BPL) परिवार के लेखराज जिसके पास एक खच्चर है ने बैंडर के तौर पर पंचायत में सरकारी सामान की ढुलाई के कार्य को अंजाम दिया।

इस समयावधि के दौरान उसके खाते में सरकारी खजाने से 1 करोड़ 53 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान हुआ। जांच में यह पाया गया कि लेखराज के खाते में आई इस राशि को बाद में पंचायत के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि व उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों में डाल दिया गया। इस बात से यह साफ हाेता है कि पुलिस थाना तीसा में जिन लोगों ने सनवाल पंचायत में भ्रष्टाचार के खेल को लेकर जो शिकायत की है उसमें दम है।
ये भी पढ़ें : चंबा शहर के बीचों बीच मौजूद एक मकान में चोर ने सेंध लगाई।
police station प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच में यह त्थ्य सामने आए है। उन्होंने कहा कि यह पैसा जिन लोगों के खातों में बाद में डाला गया है उनके खातों के साथ पूरी जानकारी संबन्धित बैंक से मांग गई है तो साथ ही शिकायत पत्र में जिन अन्य 5 लोगों को बैंडर दर्शाया गया है वे भी जांच में दायरे में आऐंगे।