चंबा विधायक नीरज नैयर ने समीक्षा बैठक में कड़े तेवर दिखाए, pwd को निर्देश दिए

Exclusive : Review Meeting Chamba MLA Calls for speed up
Exclusive : Review Meeting Chamba MLA Calls for speed up
HAPPY DIWALI

Review Meeting Chamba MLA : पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत चंबा विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़कें जल्द से जल्द लोगों के लिए लाभादायक साबित हो इसलिए PWD युद्धस्तर पर इन्हें अंजाम दे। चंबा विधायक नीरज नैयर ने यह निर्देश दिए।

चंबा, 28 अक्तूबर : चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के साथ समीक्षा बैठक की अगुवाई करते हुए यह बात कही। विधायक ने कहा कि सड़क व बस सेवा को तरस रहे गांवों को यह सुविधाएं मुहैया करवा उनकी प्राथमिकता है।

Exclusive : Review Meeting Chamba MLA Calls for speed up
HAPPY DIWALI

लोक निर्माण मंडल चंबा में आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग ने विधायक को बताया कि वर्तमान में पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत कुछ सड़कों का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। बीती बरसात की वजह से ऐसी सड़कों में जो 10 प्रतिशत कार्य शेष बचा हुआ है उसे जल्द पूरा किया जाएगा। कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने विभाग को निर्देश दिए कि ऐसी सभी सड़कों के शेष बचे हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करवाए।

साथ ही यह भी कहा कि इन कार्यों के पूरा होते ही इन सड़कों पर बस सेवा शुरू हो सके इससे संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठाए। सदर विधायक ने कहा कि कुछ सड़कों को लेकर निजी भूमि बाधा बनी हुई है। 

Exclusive : Review Meeting Chamba MLA Calls for speed up

ऐसे मामलों में विभाग विशेष रूचि लेते हुए लोगों से संपर्क करें ताकि यह बाधा दूर हो तो साथ ही जिन सड़कों का निर्माण कार्य वन विभाग की औपचारिकताओं के पूरा न होने की वजह से शुरू नहीं हो पाई है उन कार्यों के संदर्भ में वन विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर उन औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करें ताकि ऐसी प्रस्तावित सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो पाए।

विधायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण मंडल चंबा को यह भी निर्देश दिए कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले ऐसे गांव जो अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़े हैं, ऐसे गांवों को सड़क के साथ जोड़ने के लिए योजनाओं का खाका तैयार करके सर्वे प्रक्रिया को अंजाम दे ताकि ऐसे गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सके जहां के लोग अभी तक इस सुविधा से वंचित है।