New twist in Chamba-Chowari Tunnel : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन का चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण पर बड़ा बयान सामने आया है। उनके ब्यान पर गौर करे तो एक तरह से उन्होंने इस टनल निर्माण को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा कही जाने वाली बातों व दावों पर विराम लगाने का काम किया है।
चंबा, ( विनोद ) : बीते दिनों राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन बीजेपी सदस्यता अभियान को अंजाम देने के लिए चंबा दौरे पर पधारे। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने एक ऐसा ब्यान दिया जिसने न सिर्फ जिला चंबा बल्कि हिमाचल की राजनीति को गर्माने का काम कर दिया। चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण को लेकर आए दिन हिमाचल सरकार विशेषकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ब्यान देते रहते है। इस स्थिति के बीच हर्ष महाजन का चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण को लेकर दिया गया ब्यान लोगों के साथ राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
भौगोलिक दृष्टि से हिमाचल के सबसे कठिन क्षेत्र की सूची में शामिल जिला चंबा के विकास में शेष विश्व के साथ इसकी दूरी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। रेल व हवाई सेवा जैसी आज की आधुनिक परिवहन सेवाओं से वंचित जिला चंबा को टनल का ही सहारा था। इस स्थिति के बीच राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने अपने एक ब्यान में चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण कार्य को लेकर जो बात कही है उसने कांग्रेस पार्टी विशेषकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को इस विषय पर बोलने को मजबूर कर दिया है।
महाजन के ब्यान पर गौर करे तो एक तरह से उन्होंने कांग्रेस के चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण को लेकर किए जा रहे दावों को सिरे से नकार दिया है। बीते दिनों हर्ष महाजन ने अपने चंबा दौरे के दौरान कहा था कि जो लोग चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण की बात कर रहे हैं उन्हें यह पता होना चाहिए यह निर्माण कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि टनल निर्माण की बात करने वालों का यह पता होना चाहिए सरकार पहले भी इसका सर्वे करवा चुकी है जिसमें पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचने की बात सामने आई थी।
ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन का सोनिया गांधी को लेकर बड़ा दावा।
महाजन ने यहां तक कहा था कि सुरंग निर्माण को लेकर जो 4 करोड़ रुपए की बात कही जा रही है वह झूठी है। उन्होंने कहा कि इसके स्थान पर पठानकोट-चंबा मार्ग फोरलेन बनना चाहिए। महाजन के इस ब्यान से जिला चंबा के साथ हिमाचल की राजनीति गरमाने लगी है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को पटखनी देकर हिमाचल की राजनीति में खलबली मचा दी थी। अब चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण को लेकर दिया गया ब्यान हिमाचल की राजनीति में क्या नया गुल खिलाता है यह देखना रोचक होगा।
ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन ने चंबा को लेकर चिंता जताई।