चंबा के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग मिलेंगे, जांच शिविर लगेंगे

Free artificial limbs in Chamba

Free artificial limbs in Chamba : जिला चंबा में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पहले तीन दिन जिला के विभिन्न स्थानों पर परीक्षण शिविर लगेंगे।

चंबा, ( रेखा शर्मा) : जिला चंबा के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 25 सितम्बर को जिला welfare officer कार्यालय करियां 26 सितम्बर को कार्यालय ग्राम पंचायत भरमौर तथा 28 सितंबर को आवासीय आयुक्त कार्यालय किलाड़ पांगी में परीक्षण शिविर आयोजित होंगे।

Free artificial limbs in Chamba, testing camps in 3 places
artificial limbs file photo

जिसके लिए समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि शिविर में जिला से सम्बन्धित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर, साइकिल, मोटराईज ट्राई साइकिल के उपकरण कैचेज, वॉकिंग स्टिक इत्यादि निशुल्क प्रदान करने के लिए परीक्षण किया जायेगा यद्यपि आंखों का चश्मा व दांतों के लिए परीक्षण इन शिविरों में नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता (disability) 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो उक्त शिविरों में भाग लेकर योजना का लाभ उठा सकते है।

जिसके लिए दिव्यांगता का यूडीआईडी की छायाप्रति एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र (disability certificate) जो कि जिला मेडिकल वार्ड, CMO या सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। इन दस्तावेजों का होना जरुरी इसके अलावा तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आय प्रमाण पत्र जो कि नियोक्ता, ग्राम पंचायत प्रधान, तहसीलदार व सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तथा मासिक आय अधिकतम 22 हज़ार 500 रुपए होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : मणिमहेश को लेकर हिमाचल के इस MP ने बड़ी बात कही।

उपायुक्त ने बताया कि जिन दिव्यांगजनो का यूडीआईडी कार्ड नही बना हो वो अपना यूडीआईडी कार्ड स्वंय या लोक मित्र केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिका जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है वो परीक्षण शिविर अपने आय प्रमाण पत्र जा कि नियोक्ता , ग्राम पंचायत प्रथान,तहसीलदार व सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तथा मासिक आय अधिकतम 15 हजार रुपये होनी चाहिए। इसके इसके अलावा स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य रहेगा। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बदलने वाले मतदान केंद्रों में कही आपका मतदान केंद्र शामिल तो नहीं।

Related Posts