Free Heart Checkup in Chamba : जिला चंबा में हृदय रोग जांच का मुफ्त कैंप आयोजित हो रहा है। चंबा मिलेनियम प्युपिल सोसाइटी का 9वां फ्री हृदय जांच शिविर 12 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होगा।
चंबा, ( विनोद ) : चंबा के हृदय रोगियों के अगले दो दिनों तक अपने पंजीकरण करवाने का मौका है। इस कैंप में वही लोग हृदय जांच करवा पाएंगे जो अपना पंजीकरण करवाएंगे। इस हृदय जांच कैंप के माध्यम से जिला चंबा के लोगों को गृह जिला में ही यह सुविधा मिलने जा रही है। मंगलवार से मेडिकल कॉलेज चंबा की पहली मंजिल में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। 10 व 11 सितंबर तक यह चलेगी।
शिविर की विशेषता यह है कि इसमें ( IGMC ) आईजीएमसी शिमला के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव मरवाह, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश शर्मा व रतन चंद ठाकुर मुफ्त में अपनी सेवाएं देंगे। सोसायटी के लियाकत खान ने बताया कि वर्ष 2015 से सोसायटी इस काम को अंजाम दे रही है और हर वर्ष करीब 700 लोगों की हृदय जांच के साथ 250 ई.सी.जी.(ECG) व 150 इको टेस्ट(echo test) किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस जांच शिविर में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कार्य किया जाता है।
सोसायटी ने अब तक 6 लोगों को उपचार करवाया – विज
सोसायटी के जिला अध्यक्ष विनीत विज ने बताया कि सोसायटी अब तक 6 हृदय रोगियों का अपने खर्चें पर पूरा उपचार करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का सिर्फ एक ही मकसद है कि देश के इस आकांक्षी जिला के लोगों को मुफ्त हृदय जांच सुविधा गृह जिला में ही मिल सके। इस मौके पर सोसायटी के जिला महासचिव नरेश राणा, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पुरी, संयुक्त सचिव माकुम कुरैशी व संगठन मंत्री राशिद मलिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में पहली बार यह रिकॉर्ड बना।
पत्नी की हृदयाघात से हुई थी मृत्यु
लियाकत खान ने बताया कि सोसायटी के राज्य अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया की धर्मपत्नी रीना मनकोटिया की हृदयाघात से मृत्यु हुई थी। उनकी स्मृति में मनकोटिया ने इस शिविर को आयोजित करने का फैसला लिया और वर्ष 2015 में चंबा मिलेनियम प्यूपल सोसायटी का गठन किया गया। तब से यह सोसायटी जिला चंबा के लोगों को हर वर्ष मुफ्त हृदय जांच सुविधा मुहैया करवाती चली आ रही है।
ये भी पढ़ें : चंबा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई।