Himachal Police on High Alert : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी घटनाओं के चलते हिमाचल बॉर्डर पर तैनात हिमाचल पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीआईजी नोर्थ अभिषेक दुल्लर ने सीमांत क्षेत्र का दौरा किया।
चंबा, ( विनोद ) : शनिवार को डी डीजी अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी।
यहां से आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। 1998 में अंतर्राज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर(J & K) से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। वहां का भी डीजीपी ने रूख किया।
जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात हिमाचल पुलिस व आई.आर.बी.(Indian Reserve Battalion) के जवानों को हाई अर्ल्ट जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कि इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बीते कुछ हफ्तों से जिस प्रकार से डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है उसे देखते हुए इन दिनों जिला चंबा के खैरी, किहार व तीसा सेक्टर में स्थापित आई.आर.बी. की ओसीपी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हाई अर्ल्ट पर रखा गया है।
इन सेक्टरों में मौजूद पुलिस थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने और क्षेत्र के बाहरी लोगों की आवाजाही पर पैनी निगाह रखने के निर्देश जारी है। डीसी चंबा व एसपी चंबा स्वयं जिला के उपरोक्त सीमावर्ती क्षेत्रों को दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके है तो शनिवार को डीसी अभिषेक दुल्लर का तीसा पहुंच कर सतरुंडी तक पेट्रोलिंग की।
ये भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने यह निर्देश दिए।
इस बात का आभास करवाता है कि सीमा पार पड़ोसी राज्य में हो रही आतंकी घटनाओं और सेना के चल रहे अभियान को लेकर हिमाचल सरकार व हिमाचल पुलिस पूरी तरह से सर्तकर्ता अपनाए हुए है। इस मौके पर एडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा, डीएसपी किहार सेक्टर अनिल दत्त, प्रभारी थाना तीसा अशोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में दर्दनाक कार दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 4 घायल।