Swachh Bharat Mission in Chamba : जिला चंबा में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रशासन नई पहल करने जा रहा है। इस पहल के तहत जिला के सभी विकास खंडों में संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए जाएंगे जहां प्रत्येक माह के पहले रविवार को सफाई अभियान को अंजाम दिया जाएगा।
चंबा, ( विनोद ): स्वच्छता के दृष्टिगत जिला चंबा में कई ऐसे स्थान मौजूद है जहां सार्वजनिक रूप से कचरा फैला रहता है तो कई पंचायतों में खुले में फेंका कचरा जिससे वहां का वातावरण(environment) दूषित हो रहा। यहीं नहीं कई गांवों में तो प्रवेश करने वाले मार्गों पर मौजूद गंदगी के ढेर वहां आने वाले लोगों को मुंह चिढ़ाने को मजबूर करते है। समय-समय पर ऐसे मामले सुर्खियों में बने रहते हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर चंबा प्रशासन एक नई पहल करने जा रहा है।
सोमवार को जिला मुख्यालय में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला चंबा में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। फैसले के अनुसार चंबा में सफाई अभियान दोबारा से शुरू करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने बताया कि 16 जून से अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया गया।
यह निर्देश भी दिए कि प्रतिमाह पहले रविवार को सभी विकास खंडों में संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित कर साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। यानी जिला चंबा में अब प्रत्येक माह के पहले रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में झाडू चलेगा। इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए विभिन्न विभागों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित स्वयं सेवियों की सहायता ली जाएगी।
ये भी पढ़ें : मनरेगा को लेकर डीसी चंबा नाखुश, बीडीओ को ये निर्देश।
निसंदेह यह एक सराहनीय कदम है, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को तब तक पूरी तरह से सफलता(Success) मिलना मुश्किल है। साल में महज एक दिन इस अभियान को अंजाम देने से कोई विशेष बदलाव फिलहाल नजर नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि इन पहल से कुछ नया देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : एक सप्ताह से बूंद-बूंद को तरस रहें इस गांव के लोग।
बैठक में ये अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
बैठक में कार्यवाही का संचालन उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण(District Rural Development Agency) जयवंती ठाकुर ने किया। इस दौरान अर्थशास्त्री ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी रामनवीर चौहान, मनीष कुमार, सुषमा कुमारी, राकेश कुमार, कंवर सिंह, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास उपेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में आने वाले सैलानी यह देखकर हैरान हो रहे।