Chamba News : सलूणी स्ट्राइकर शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप विजेता बना

Salooni Cricket championship

Salooni Cricket championship : सलूणी स्ट्राइकर चैंपियन(champion) बना उसने शिवराम मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता का फाइनल में मुंहाड को 5 विकेट से हरा कर यह खिताब अपने नाम किया।

सलूणी,( दिनेश ): प्रतियोगिता का फाइनल मैच सलूणी स्ट्राइकर व मुंडाह की टीमों के बीच खेला गया। इस मौके पर त्रियूंदी जातर मेला(Triyundi Jatar Fair) कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद भक्त ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो खरल पंचायत के उपप्रधान रविंद्र शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता आयोजन कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता उनके स्व. पिता शिवराम शर्मा की याद में आयोजित की जाती है। 

इसका उद्देश्य क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को खेलों के माध्यम से नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना है। बीते दो वर्षों से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबकी बार प्रतियोगिता में 16 टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और यह प्रतियोगिता करीब एक सप्ताह तक चली। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि 8-8 ओवरों के मैच खेले जाते है और इसमें टेनिस(Tennis) बॉल का प्रयोग किया जाता है। 

अबकी बार जिन टीमों ने भाग लिया इसमें लोहाणी, गुमरा, मुंडाह, सलूणी स्ट्राइकर, फ्रेंडस इलेवन सलूणी, जलाई, सूरी, पद्धर, मल्ला आदि का नाम शामिल है। धर्मेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच(final match) रविवार को त्रियूंदी मैदान में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंडाह की टीम ने 85 रन बनाकर आउट(Out) हो गई। 

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन हवाई मार्ग से चंबा पहुंचे।

टीम के खिलाड़ी सतीश ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। सलूणी स्ट्राइकर की तरह से दिनेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी(bowling) करते हुए 3 विकेट हासिल किए। जीत का लक्ष्य हासिल करने को बल्लेबाजी(batting) करने उतरी सलूणी स्ट्राइकर ने महज 6 विकेट गवा कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें : जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इन्होंने अपना दमखम दिखाया।

ये बने मैन ऑफ दी मैच व बेस्ट कैचर

दिनेश कुमार को मैन ऑफ मैच(man of match) तो प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन कैच(catch) संजय कुमार ने पकड़ा जिसके लिए उसे बेस्ट कैचर का सम्मान दिया गया।  प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 11 हजार रुपए तो उपविजेता टीम(team) को ट्रॉफी(trophy) सहित 5500 रुपए का कैश प्राईज(prize) देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रहलाद भक्त ने अपने संबोधन में विजेता टीम को बधाई दी तो साथ ही क्षेत्र के युवाओं को खेल मैदान(Playground) में बेहतर प्रदर्शन के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन करने की सीख दी।   

ये भी पढ़ें : चंबा में वन्यप्राणी अवशेष तस्करी धरे।