Chamba News : तेज बारिश व तूफान ने कहर ढ़ाया, किसान-बागवान की परेशानी काे बढ़ाया

Chamba weather today

Chamba Weather Today : जिला चंबा के किसान-बागवान मौसम के रूख से परेशान है। तेज बारिश व तूफान की वजह से गेहूं की फसल को नुक्सान पहुंचा है।

बनीखेत,( रणजीत ): हिमाचल के जिला चंबा में बीते कुछ दिनों से आंधी-तूफान व तेज बारिश(heavy rain) लोगों के लिए आफत बनी हुई है। आलम यह है कि लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होना पड़ा है। यह मौसम का मिजाज जिला चंबा के किसान-बागवान के लिए परेशानी पैदा करने वाला नजर आने लगा है।

विशेषकर जिला चंबा में भटियात व बनीखेत के निचले क्षेत्रों में गेहूं की फसल पक चुकी है जिस वजह से उसकी कटाई का काम शुरू हो चुका है।इस बीच बारिश व तूफान की वजह से कुछ जगहों से फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है। जिला चंबा में भटियात व बनीखेत क्षेत्र के दायरे में आने वाले बनीखेत, खैरी चुहन, मेल, बाथरी, देवीदेहरा, बगढ़ार, समलेऊ, संजप व निगाली के क्षेत्रों में गेंहू की फसल पक चुकी है।

यहां के किसानों के चेहरों पर खुशी छाई हुई थी क्योंकि अबकी बार फसल(Crop) काफी अच्छी हुई है लेकिन फसल कटाई का दौर शुरू होते ही वर्षो, आंधी तूफान(Thunderstorm) ने उनकी मेहनत पर पानी फेरना शुरू कर दिया है।जिला के ऊंचाई वाले ठंडे क्षेत्रों की बात करे तो वहां साल में एक ही फसल होती है जिसे इन दिनों आलू व मटर के रूप में बोया जाता है लेकिन भारी बारिश के कारण वे अपने इस काम को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : चंबा में अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी।

जिन किसानों ने बीते सप्ताह खेतों में आलू(Potato) व मटर बिजाई(sowing peas) की थी, वे इस बात को लेकर चिंतित है कि भारी बारिश की वजह से उनकी सारी मेहनत बेकार जा सकता है। बागवानों का कहना है कि इन दिनों पेड़ों पर फूल आते हैं जो ओलावृष्टि के की वजह से प्रभावित हो सकती है। बागवान राजेश कुमार, देवेंद्र, मुकेश, कमलेश, जोगिंद्र, मनोज कुमार, चमन सिंह व केसर का कहना है कि तेज तूफान और ओलावृष्टि से फलदार पौधों के फल लगने से पहले ही झड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में तूफान से भारी नुक्सान।

गर्म इलाकों में आम(Mango) के पेड़ों पर फूल आने का समय शुरू हुआ है वही नींबू(Lemon),गलगल(galgal),चीड़, खुमानी(Apricot), पलम व आडू(peach) जैसे कई फलदार पेड़ों पर फूल निकले हुए हैं जो तूफान के कारण तहस-नहस हो गए हैं। ऐसे में मौसम(weather) का यह मिजाजा जिला चंबा के किसान-बागवान को परेशानी किए हुए है तो साथ ही कुछ स्थानों पर तूफान की वजह से घरों को नुक्सान भी पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : चंबा-जोत-चुवाड़ी मार्ग इन दिनों वाहनों के लिए बंद रहेगा।