Himachal Politics News : हिमाचल में आपदा आने पर पीएम व कंगना को हिमाचल की याद नहीं आई। जो पीएम मोदी(PM Modi) हिमाचल का दूसरा अपना घर बताते थे उन्होंने हिमाचलियों की बात तक नहीं पूछी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यह बात कही।
चंबा,( विनोद ) : हिमाचल की चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस(Congress) की जीत दर्ज होगी। हिमाचल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन कटोच ने चंबा में पत्रकार वार्ता में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा(natural calamity) में केंद्र सरकार ने हिमाचलियों की मदद करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। यहां तक की हिमाचल का अपना दूसरा घर बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने भी आपदा(Disaster) की इस घटी में हिमाचल की मदद नहीं की।
कटोच ने कहा कि जहां तक मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत(Kangana Ranaut) का सवाल है तो वह एक बेहतरीन अदाकारा है लेकिन चुनाव समाप्त होते ही वह मुंबई का रुख कर लेगी। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार का हिमाचल(Himachal) के साथ सौतेला व्यवहार व हिमाचल की कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल के कल्याणकारी कार्यकाल जनता ने देखा है।
ये भी पढ़ें : चंबा के सलूणी में कार दुर्घटना दो की मौत, एक घायल।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भोली जरुर है लेकिन वह दुख में साथ देने वालों का कभी साथ नहीं छोड़ती है। जहां तक मोदी सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल में देश में बेरोजगारी(Unemployment), महंगाई बढ़ी है तो साथ ही भाई-भाई को लड़ाने की साजिश रची गई। मनमोहन कटोच(Manmohan Katoch) ने कहा कि देश की जनता आज केंद्र सरकार से पूछती है कि 15 लाख रुपए और हर वर्ष 1 करोड़ नौकरी देने का वादा कहां गया?
ये भी पढ़ें : चुराह में कार गिरी चालक घायल हुआ।
उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस को छोड़ने वाले 6 विधायकों का प्रश्न है तो प्रदेश की जनता उनसे यह जानना चाहती है कि उन्होंने लालच या फिर किसी दबाव में आकर भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर एचआरटीसी(HRTC) निदेशक सुरजीत भरमौरी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में शराब की जखीरा पकड़ा गया।