Baby Swapping Controversy Chamba : हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा में नवजात की अदला-बदली का मामला सामने आया है। लिखित शिकायत मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी है।
चंबा, ( विनोद ): हमेशा चर्चाओं में रहना वाला मेडिकल कॉलेज चंबा एक बार फिर सुर्खियों में बना है। अबकी बार यहां नवजात शिशु की अदला-बदली करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता परिजनों ने नवजात की अदला-बदली करने के आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। लिखित शिकायत मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
यह कमेटी आगामी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल अब जांच कमेटी की रिपोर्ट पर ही नवजात की अदला-बदली के मामले की सच्चाई सामने आएगी। मेडिकल कॉलेज(Medical college) प्रबंधन ने कहा कि यदि जांच के लिए डीएनए टेस्ट(DNA Test) की जरूरत पड़ती है तो पुलिस विभाग(Police Department) के सहयोग से इसे अंजाम दिया जाएगा।
चुराह(Churah) से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 28 मार्च को उसकी पत्नी ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एक नवजात शिशु (बेटे) को जन्म दिया। उसी समय भरमौर(Bharmour) निवासी एक महिला ने भी मेडिकल कॉलेज में एक नवजात (बेटे) को जन्म दिया। पीड़ित ने दावा किया कि जन्म के बाद उनका नवजात(Newborn) बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी खींची हुई है।
बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज में उनके हष्ट-पुष्ट शिशु की जगह दूसरे नवजात के साथ अदला-बदली कर दी गई है। इसको लेकर बाकायदा उनकी आपस में बहस भी हुई। अगले दिन परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ये मामला बढ़ने पर चिकित्सा अधीक्षक(Medical Superintendent) के पास पहुंचा है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान तैनात स्टाफ पर नवजात की अदला-बदली करने के संगीन आरोप(charges) जड़े।
ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज चंबा में व्यवस्था परिवर्तन दिखने लगा।
मामला चिकित्सा अधीक्षक के पास लिखित शिकायत के रूप में पहुंचा तो जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी में डिप्टी एमएस, शिशु रोग विशेषज्ञ(Pediatrician), गायनी विशेषज्ञ(gynecologist), वार्ड सिस्टर और नर्स शामिल है। जांच कमेटी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में छात्रा का अगवा करने का प्रयास।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है और जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है,अगर डीएनए टैस्ट की जरुर पड़ी तो पुलिस विभाग के सहयोग से उसे भी अंजाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज चंबा फिर सुर्खियों में बना।