CM visits Hamirpur : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दौरे पर करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी है। DC अमरजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
हमीरपुर, ( ब्यूरो ) : सीएम हिमाचल प्रदेश(cm himachal Pradesh) के इस दौरे की तैयारियों को लेकर डीसी हमीरपुर(DC Hamirpur) अमरजीत सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे जानकारी ली तो साथ ही उन स्थलों का भी दौरा किया जहां शिलान्यास(foundation stone ) एवं जनसभा आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री हिमाचल वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस(vigilance) के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण(inauguration) भी करेंगे तथा अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में बाइक-कार टक्कर में एक की जान गई, एक घायल हुआ।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री बाईपास(Chief Minister Bypass) चैक के पास ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके तुरंत बाद वह कांगड़ा(Kangra) जिले के हरिपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उपायुक्त(deputy commissioner) ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।