hp Police Action : हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की । पुलिस ने दो वाहनों के चालान काटे। इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया।
बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। जिला चंबा के पुलिस थाना खैरी ने नाका लगाकर दो वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाते हुए उनके खिलाफ जुर्माना प्रक्रिया अमल में लाई।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खैरी के प्रभारी रमेश कुमार की अगुवाई में जगह-जगह पर नाके लगाकर वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। जांच प्रक्रिया के दौरान दो ट्रैक्टर अवैध खनन करके रेत लेकर आए पुलिस ने जब उन्हें रोक कर इस बारे में जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा तो मौके पर माइनिंग फॉर्म नहीं होने के चलते उनके चालान काटे गए और 9200 रुपए का जुर्माना वसूला।
खैरी पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए चालान काटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। पुलिस ने बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहनों, बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट(M.V.Act) के तहत कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस कार्रवाई के तहत कुल 29 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे।
ये भी पढ़ें : सुक्खू के बजट ने हिमाचलियों का दिल जीता।
इस प्रक्रिया में 15 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला। SHO खैरी रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के हौंसले बुलंद है लेकिन पुलिस की सक्रियता से खनन माफिया के हौंसले पस्त होंगे।
ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करे आवेदन।