News bhattiyat : जिला चंबा में बिजली करंट लगने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुखद हादसा भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टूंटी में हुआ।
चंबा, ( विनोद ): शनिवार को भटियात उपमंडल की टूंटी पंचायत में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पंचायत के गगन सिंह की करंट लगने से मौत होने की घटना घटी। मृत व्यक्ति अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चे छोड़ गया। पुलिस ने शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में करवाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गगन अपनी भेड़-बकरियों को चराने गांव के साथ लगने जंगल में गया था। दोपहर के समय अपनी भेड़ों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा। जब वह चारा काट रहा था तो पेड़ की टहनी पास से गुजर रही 33 के.वी. बिजली लाईन के संपर्क में आ गई। परिणामस्वरूप गगन सिंह बिजली करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टूंटी पंचायत प्रधान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब इस दुखद घटना के बारे में आसपास के लोगों ने अचेत अवस्था में पड़े गगन सिंह को समोट अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही व्यक्ति की पहचान होने पर उसके घरवालों को सूचित किया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गगन सिंह को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाया। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्ति करने हुए बताया कि गगन सिंह की पत्नी व दो बेटे है।