Chamba news : अंत्येष्टि गृह की खस्ता हालत से भय की स्थिति बनी हुई है। लंबे समय से इस स्थिति के चलते कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटित होने का खतरा बना है।
बनीखेत,( रणजीत ): भटियात की बगढ़ार शमशान भूमि की खस्ता हालत से पंचायत के लोगों में भय का सामना करना पड़ता। लंबे समय से इस स्थिति के चलते कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटित होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि समय रहते जिला प्रशासन व पंचायत इसकी सुध ले।
Baagdar funeral home का 40 गांव के लोग करते हैं प्रयोग
ग्राम पंचायत बगढ़ार के करीब 40 गांव के लोग इस शमशान भूमि में शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया को अंजाम देते है। कुछ वर्ष पहले बगढ़ार पंचायत की शमशान भूमि पर अंत्येष्टि गृह व लकड़ी स्टोर के साथ वर्षाशालिका का निर्माण किया गया।
वर्तमान में इनकी हालत खस्ता बनी हुई है। आलम यह है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है। रमेश कुमार, अशोक कुमार, चमन सिंह, रणजीत, प्रताप, चमारू राम, त्रिलोक सिंह व सोनू का कहना है कि शमशान भूमि की खस्ता हालत की वजह से यहां दाह संस्कार प्रक्रिया को अंजाम देने के दौरान लोगों को वर्षाशालिका में खड़ा होने के दौरान मन में भय बना रहता है।
यही वजह है कि अक्सर लोग इस वर्षाशालिका के भीतर खड़ा होने की वजाएं खुले में खड़ा रहना ही बेहतर समझते है लेकिन बारिश के दौरान न चाहते हुए भी लोगों को इस वर्षाशालिका की शरण लेनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि पंचायत व जिला प्रशासन इस मामले पर अपनी गंभीरता दिखाए।
ये भी पढ़ें: PWD ने ठेकेदार पर कसा शिकंजा, लाखों का जुर्माना किया।