jatkari HRTC Bus Service : अब दोपहर को भी जटकरी तक जाएंगी एचआरटीसी की बस

jatkari HRTC Bus Service

 

चंबा, ( विनोद ): जटकरी पंचायत के लोगों को दोपहर के समय बस सेवा मुहैया करवाने की मांग को चंबा विधायक नीरज नैयर ने मंगलवार को पूरा कर दिया। विधायक के इस कार्य से जटकारी पंचायत के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है तो साथ ही चंबा के विधायक नीरज नैय्यर का आभार जताया है। 

hrtc शुरू होने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने कहा कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को मंगलवार से जटकरी तक शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3 जब कर 20 मिनट पर चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी।
उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी (road connectivity) एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यहां के लिए भी बस सेवा शुरू हुई।

विशेष प्राथमिकताओं में शामिल
विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुविधा लोगों की आवाजाही का मुख्य माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से अब जटकरी गांव के लोग अपने कार्यों को करवाने के बाद जिला मुख्यालय से दोपहर को ही अपने घरों का रुख करने की सुविधा प्राप्त कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर यह दावा किया।

उधर इस बारे में आर.एम. सुगल सिंह ने बताया कि चंबा डिपो में चल रही बसों की कम की समस्या को सरकार ने काफी हद तक दूर कर दिया जिसके चलते निगम अपनी कई बस सेवाओं को अंजाम देने में सक्षम हो पाया है।