Himachal Election Committee कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता वाली इस इलेक्शन कमेटी में 20 नेताओं नेताओं के नाम में सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री व जिला चंबा से एक ही नेता का नाम शामिल किया गया है।
शिमला, ( ब्यूरो) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने हिमाचल में चुनाव के लिए इलेक्शन कमेटी के गठन की घोषणा की है। इस कमेटी में बीस नेताओं को शामिल किया गया है। इस सूची में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता वाली गठित कमेटी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम शामिल है।
इस इलेक्शन कमेटी में विप्लव ठाकुर, आशा कुमारी, ठाकुर कौल सिंह, रामलाल ठाकुर, कुलदीप कुमार, कुलदीप राठौर, जगत सिंह नेगी, चंद्र कुमार, कर्नल धनीराम शांडिल, राजेंद्र राणा, विनय कुमार और सुधीर शर्मा को शामिल किया गया है। इनके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्ष, सेवा दल अध्यक्ष और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष को भी सदस्य बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के क्रिप्टो धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां कर ली हैं और आए दिन संगठन की कोई न कोई बैठक या गतिविधि आयोजित हो रही है। ऐसे में अब कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी के गठित होने से हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय नजर आएगी। दूसरी तरफ इस सूची में ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें मौजूद कांग्रेस सरकार के अब तक के कार्यकाल में कोई ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई। ऐसे में इस सूची में नाम आने से अब ऐसे नेता फिर से सक्रिय नजर आएंगे।