रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

चंबा की आवाज
मुंबई के रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए तो वही रेलवे पॉइंटमैन की बहादुरी को देख कर हर कोई उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया। इसकी वजह यह थी कि उसने एक ऐसे दृष्टिबाधित बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल दिया जो कि मुंबई डिवीजन के वांगणी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर जा गिरा। सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में जो वीडियो वायरल हुआ तो उसे देखकर हर कोई रेलवे  पॉइंटमैन मयूर शेलके की जांबाजी की तारीफ कर रहा है। रेलवे के इस पॉइंटमैन ने एक दृष्टिबाधित बच्चे की जिंदगी महज चंद सेकेंड में ही बचा ली। ये दृष्टिबाधित बच्‍चा सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन के वांगणी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर चल रहा था। उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक पर जा गिरा। इसी दौरान एक सुपर सुपरफास्ट ट्रेन भी ट्रैक पर आने वाली थी जिसे देख वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ गई कि तभी वहां पॉइंटमैन मयूर शेलके ने जांबाजी दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया। इस घटना के बाद से मयूर शेलके की हर जगह तारीफ हो रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर मयूर शेलके की जांबाजी की जमकर तारीफ की है।