×
4:36 am, Saturday, 17 May 2025

पुलिस लोगों के साथ दोस्ताना संबंध बनाए-शर्मा

चम्बा, 14 मार्च (विनोद): पुलिस लाईन चम्बा मे जिला स्तरीय मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने की। बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तगर्त अधिक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया।

जिला पुलिस की मािसक बैठक में पुलिस अधिारी भाग लेे हुए।

साथ ही सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएँ ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें। इस बैठक में अतिरिक्त अधीक्षक जिला चंबा के अलावा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उप पुलिस अधीक्षक डल्हौजी व जिला चंबा पुलिस के अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डल्हौजी विधायक का नशा विरोधी अभियान शुरू, युवाओं से अपील की

Notifications Powered By Aplu

पुलिस लोगों के साथ दोस्ताना संबंध बनाए-शर्मा

Update Time : 05:58:55 am, Sunday, 14 March 2021

चम्बा, 14 मार्च (विनोद): पुलिस लाईन चम्बा मे जिला स्तरीय मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने की। बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, प्रभारी थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने तथा मादक पदार्थ, यातायात, आबकारी इत्यादि अधिनियमों के अन्तगर्त अधिक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया।

जिला पुलिस की मािसक बैठक में पुलिस अधिारी भाग लेे हुए।

साथ ही सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाएँ ताकि आम जनता बिना किसी भय के पुलिस का साथ दें। इस बैठक में अतिरिक्त अधीक्षक जिला चंबा के अलावा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, उप पुलिस अधीक्षक डल्हौजी व जिला चंबा पुलिस के अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया ।