तीन कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ा

चम्बा की आवाज-: नादौन उपमंडल के दायरे में आने वाले गांव बलडूहक के कोहाल गांव में आग लगने से एक तीन कमरों का मकान जल गया। इस आग की घटना में वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रधान चंद निवासी गांव कोहाल को भारी नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयावह थी कि लोग इस पर काबू पाने के लिए अपने स्तर पर काफी देर तक जुटे रहें लेकिन आग की लपटे बुझने का नाम नहीं ले रही थी। इसी के चलते इस घटना में बारे में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया जिसने मौक पर पहुंच कर आग को बुझाने में सफलता हासिल की। इस वजह से इस मकान को साथ मौजूद गांव में अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने मौके पर पहुंच की प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत राशि दी। पुलिस थाना प्रभारी नीरज राणा की अगुवाई में एक पुलिस दल में मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।