निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश

जिला चंबा में सेवा शुल्क ज्यादा वसूला तो कार्रवाई हाेगी। डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने सभी एसडीएम को कॉमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण करने के आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिए।

 

चंबा, ( विनोद ): जिला के कॉमन सर्विस सेंटर विभिन्न निशुल्क सेवाओं को उपलब्ध करवाएं इस बात को सुनिश्चित बनाया जाए और इसके लिए जिला के सभी एसडीएम नियमित अंतराल के भीतर ऐसे केंद्रों के लगातार निरीक्षण करे। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में आर्डर(Order) दिए।

 

सभी सीएससी केन्द्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए सेवा शुल्क की सूची की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक वसूलने वाले केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में चरस की बड़ी खेप पकड़ी।

 

डीसी चंबा ने जिला में आधार कार्ड पंजीकरण और अपग्रेडशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए उठाए जाने वाले सभी आवश्यक कदमों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विशेषकर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान स्तर पर कार्रवाई को निर्देशित किया।

 

ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर हारी।

 

उपायुक्त ने 31 जनवरी तक जिला के सभी विद्यालयों में आधार कार्ड के पंजीकरण और अपग्रेडेशन के लिए विशेष शिविर के भी निर्देश जारी किए।

 

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी में नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा।