जिला चंबा के सलूणी में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है। चंबा पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को यह सफलता मिली। पैदल राहगिर से पूछताछ व जांच प्रक्रिया के दौरान 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना किहार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
सलूणी, ( दिनेश ): रविवार को जिला चंबा पुलिस का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जब सलूणी क्षेत्र में था तो उसके हाथ बड़ी सफलता लगी। सलूणी क्षेत्र के दायरे में आने वाले हलूरी चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस वहां से गुजरने वालों पर पैनी निगाह रखी हुई थी। दोपहर के समय एक व्यक्ति पैदल चला आया जो कि सलूणी की तरफ जा रहा था।
अपने सामने जैसे ही उसने पुलिस को सामने पाया तो घबरा गया। उसकी संदिग्ध गतिविधि को भांप कर उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से 1 किलो 180 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र सिंह राम निवासी गांव लाहूआ डाकघर किहार तहसील सलूणी के रूप में की।
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खाते में फिर हार दर्ज।
पुलिस थाना किहार में आरोपी को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सोमवार आरोपी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने में जुट गई है।