चंबा में हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य की सुस्त चाल से सरकार परेशान। सरकार के आदेशानुसार 31 दिसंबर तक इस कार्य को अंजाम देना है। जिला स्वास्थ्य विभाग चंबा अब तक महज 14 प्रतिशत की अंजाम दे पाया है।
चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में आभा कार्ड के तहत आयुष्मान भारत कार्ड आईडी निर्माण कार्य के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु से ऊपर के लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके तहत 6 प्रकार के गंभीर रोगों का पता लगाया जाएगा। इस सूची में टीबी, कुष्ठ, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह व ब्रेस्ट कैंसर शामिल है।
सरकार ने इस कार्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत जिला चंबा में 3 लाख 83 हजार 181 लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है जिसमें में से सिर्फ 14 प्रतिशत लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई है। जिला चंबा में यह कार्य गठित 146 टीमों के जिम्मे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो हाल ही में सचिव स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में इस सुस्त कार्यशैली को लेकर चिंता जताई गई थी।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग चंबा में 60 प्रतिशत रिक्त पद होने की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया था। विभाग की मानें तो इस स्थिति के बीच निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना तो संभव नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि जिला स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करने के लिए प्रयासरत है। इस पूरे मामले पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला स्वास्थ्य विभाग इस मामले में फिसड्डी होने के लिए रिक्त पदों का रोना रो रहा है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जगह-जगह आग का तांडव।
सरकार विभाग पर इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का दबाव बनाए हुए है। ऐसे में अगले करीब डेढ़ माह में शेष 86 प्रतिशत स्क्रीनिंग कैसे हो पाएगी यह देखना रोचक होगा। कहीं ऐसा न हो कि विकास के मामले में पिछड़ा होने के साथ सरकारी योजना को अंजाम देने में भी जिला चंबा हिमाचल में सबसे पीछे रह जाए।
ये भी पढ़ें: सलूणी के लोग इस वजह से खफा हुए।
क्या कहते है सीएमओ चंबा
जिला स्वास्थ्य विभाग चंबा में 60 प्रतिशत के करीब स्टाफ की कमी चली हुई है। सरकार इस बात को भली भांति जानती है। निसंदेह इसका प्रभाव इस कार्य पर पड़ेगा। बावजूद इसके विभाग इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। उम्मीद है कि निर्धारित समय में अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
डा. कपिल शर्मा सीएमओ चंबा