चंबा,( विनोद ): चंबा दाैरे पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह आ रहे हैं। 3 दिवसीय जिला चंबा का दौरा कार्यक्रम रविवार को सार्वजनिक कर दिया गया। हिमाचल ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का यह दौरा 5 सितंबर से 8 सितंबर तक जिला चंबा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिला चंबा के भटियात, चंबा, भरमौर व चुराह विधानसभा क्षेत्र का रूख करेंगे। उनका यह दौरा 8 को पांगी से लाहौल-स्पिति को रूख करने के साथ समाप्त होगा।
जिला चंबा के पहले अपने इस दौरे के दौरान मंत्री देश के आकांक्षी जिला में रहने वाले लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे तो साथ ही अपने विभाग के क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक करके जानकारी हासिल करेंगे। मंत्री के इस दौरे को लेकर संबन्धित विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन तैयारियों के जुट गया है। जिला लोक संपर्क अधिकारी खेमराज ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह अपने इस दौरे के दौरान जिला चंबा में बीते दिनों बारिश की वजह से हुए नुक्सान वाले स्थानों का भी रूख कर वहां के हालातों का जायजा लेंगे।
अपने दौरे के पहले दिन वह 5 सितंबर को भटियात क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वह तुनूहट्टी में गौ सदन तथा मरेडी पीडव्लूएमयु का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर बाद जिला मुख्यालय में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की मंत्री अध्यक्षता करेंगे। 5 सितंबर की शाम को ग्रामीण विकास मंत्री भरमौर की उप तहसील होली को रवाना होंगे। उनका रात्रि ठहराव होली रहेगा। 6 सितंबर को होली में जन समस्याओं को सुनेंगे और भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करने के पश्चात वह जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र का रुख करेंगे।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा में आपदा प्रबंधन का जिम्मा यह संभालेंगे।
7 सितंबर को चुराह घाटी में बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ सत्यास में मुख्यमंत्री लोक भवन का भी निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत शाम को पांगी घाटी के किलाड़ में जनसमस्याएं सुनेंगे। पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में रात्री ठहराव के बाद अगली सुबह यानी 8 सितंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जनजातीय उपमंडल पांगी के मिन्धल और सुगलवास गांव का दौरा कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद वह पांगी से लाहौल स्पीति के उदयपुर को रवाना होंगे।