Politics: चुराह में Congress एकजुट, BJP चिंतायुक्त

पार्टी हाईकमान की घुट्टी असरकारक नजर आने लगी

चंबा, ( विनोद ): Politics में कभी भी संभावनाओं के द्वार बंद नहीं होते है। कब क्या हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसकी बानगी इन दिनों जिला चंबा के SC वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र चुराह में देखने को मिल रही है।

 

चंद रोज पहले तक जहां कांग्रेस अलग-अलग खेमों में बंटी नजर आती थी अब हाई कमान ने ऐसी घुट्टी पिलाई की यहां कांग्रेस अब पूरी तरह से एकजुट नजर आने लगी है।

 

यूं तो इस आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की दौड़ में चार नाम प्रमुख्ता के साथ सामने आए है जिससे कांग्रेस के बीच सुलग रही गुटबाजी की चिंगारी के आग की लपटों में बदले की आशंका जताई जा रही थी लेकिन अचानक से ऐसा कुछ हुआ कि चुराह के तीन कांग्रेसी चेहरे एक साथ नजर आने लगे है।

समय-समय पर चुराह में कांग्रेस में बिखराव होने की बातें सामने आती रहती जिन्हें लेकर यहां का कांग्रेसी कार्यकर्ता खुद को गुटबाजी के भवन में फंसा पा रहा था। कांग्रेस के बीच चल रहे इस घमासान को लेकर भाजपा का चेहरा पूरी तरह से खिला नजर आने लगा था।

 

ये भी पढ़ें: 2 सालों से विधवा संग रह रहा था,पोल खुली तो रेप किया।

अभी भाजपा ने पूरी तरह से राहत की सांस भी नहीं ली कि कांग्रेस हाईकमान ने चुराह में चल रही इस गुटबाजी को समाप्त करवा कर भाजपा को चिंतानजक स्थिति में ला दिया है। यह पहला मौका है जब भाजपा के दावें में हलकापन नजर आने लगा है।
ये भी पढ़ें: बिजली करंट लगने से महिला की मौत।

 

कांग्रेसियों के भले दिल मिले न मिले हो लेकिन जिस तरह से अब वह एक जुट होकर पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता दिखा रहे हैं उसने पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने का काम जरूर किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *