भरमौर,( ठाकुर ): बारिश व भूस्खलन की भेंट चढ़ा भरमौर सेल्फी प्वाइंट मणिमहेश यात्रा से पहले ठीक किया जाएगा ताकि मणिमहेश श्रद्धालु यहां पर अपनी यादों को कैमरे में कर सके। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने इस कार्य को मणिमहेश यात्रा से अंजाम देने के वन विभाग को निर्देश दिए है।
यही नहीं क्षतिग्रस्त सेल्फी प्वाइंट के पास सड़क किनारे फेंके मटेरियल को भी तत्काल उठाने के आदेश जारी किए है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर शाम तक मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ मणिमहेश यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा करने के उपरांत रात के समय अचानक एडीसी नवीन तंवर ददमां से लेकर पट्टी तक के हिस्से की सड़क का निरीक्षण किया।
एडीसी नवीन तंवर भरमौर के ददमां मोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। एडीसी भरमौर ने वन विभाग को मणिमहेश यात्रा से पहले इसे तैयार करने के आदेश दिए तो साथ ही भरमौर ओल्ड बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास किसी व्यक्ति ने दुकान सजा रखी थी। जिसका एडीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है और खंड विकास अधिकारी को मौके पर ही इसे हटाने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा के दौरान इन पर प्रतिबंध रहेगा।
एडीसी नवीन तंवर ने ददमां से लेकर पट्टी तक की सड़क के हिस्से में किनारे पर निर्माण सामग्री रखने के मामले पर भी कड़ा संज्ञान लिया। इसके पश्चात अतिरिक्त उपायुक्त नवीन तंवर भरमौर पर्वतारोहण उपकेंद्र पहुंचे और वहां का निरीक्षण भी किया। मौके पर सफाई व्यवस्था को देख प्रबंधन को परिसर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।