चंबा में रावी उफान पर, NHPC ने अपने बांधों के गेट खोले, प्रशासन ने चेतावनी जारी की

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में भारी बारिश से 125 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। यही नहीं अगले 24 घंटों में जिला चंबा में भारी बारिश होने की जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है। जिला के कई क्षेत्रों में पेयजल व बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

 

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने कहा है कि लगातार भारी बारिश के चलते सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को चंबा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए हैं।

 

अपूर्व देवगन ने  बताया कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कारण लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग समेत विभिन्न विभागों की कई परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन का ध्यान लोगों की सुरक्षा पर है। प्रशासन के तमाम अधिकारी और आवश्यक मशीनरी एवं सहायक उपकरण फील्ड में तैनात किए गए हैं।

 

 

अपूर्व देवगन ने बताया की दोपहर 1 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में भारी बारिश से लगभग 125 के करीब सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है क्योंकि ये सड़के बंद हो गई हैं। डीसी चंबा ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिला के कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। जिला चंबा के 301 विद्युत ट्रांसफार्मर और 61 पेयजल योजनाएं भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं।

 

ये भी पढ़ें: पांगी में पहली बार आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता। 

 

इन्हें यथाशीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं। नदियों में जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि चमेरा डैम में सिल्ट भरने के कारण उनकी सफाई के लिए डैम के गेट खोले गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: चिट्टा आरोपियों की यह हरकत ले सकती थी उनकी जान।

 

ऐसे में रावी नदी में जलस्तर काफी गया है तो साथ ही इसके और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

 

ये भी पढ़ें: विजिलेंस का चंबा में छापा, रिकार्ड जब्त किया।