चंबा, ( विनोद): मनोहर हत्याकांड पर शांता कुमार का जो ब्यान सामने आया उसे प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू हरगिज नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री इस बात को बखूबी समझते है कि शांता कुमार जब भी किसी मुद्दे या विषय पर बेबाकी के साथ बोलते हैं तो प्रदेश के लिए वह काफी महत्वपूर्ण होता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि चंबा में मनोहर हत्याकांड जिन परिस्थितियों में हुआ है। वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि चंबा की जनता एक ही मांग कर रही है कि इस गंभीर अपराध की जांच केंद्रीय एजेंसी से हो और यह मांग बिल्कुल ठीक है। हत्या का तरीका और सारी परिस्थिति इसे साधारण हत्या नहीं बताती। इसलिए केंद्रीय एजेंसी से ही जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के खाते में इतने पैसे।
शांता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परिस्थिति को देखते हुए वह केंद्रीय एजेंसी से जांच का आग्रह करें। जनता अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है, यह निर्णय केवल न्यायालय करेगा। मुख्यमंत्री जनता के प्रतिनिधियों को बुला कर विश्वास दिलाएं कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाने की सरकार पूरी कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें: पांगी के एक परिवार की खुशियों पर लगी नजर।
पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान सही मायने में हिमाचल की सुक्खू सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि जन भावनाओं के दृष्टिगत जहां यह मांग जायज है तो दूसरी तरफ शांता कुमार का हिमाचल की राजनीति में जो कद रहा है उसे देखते हुए भी हिमाचल सरकार को मनोहर हत्याकांड की जांच को लेकर नये सिरे से विचार करने पर बाध्य होना पड़ सकता है। देखना होगा कि जनभावनाओं के साथ-साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता की इस मांग पर सीएम हिमाचल क्या रूख अपनाते है।