हिमाचल राजधानी शिमला में 20 नई ई-बसों को CM ने झंडी दिखाई, मुख्यमंत्री बोले निगम के पास अब 90 बसें

Shimla News,( ब्यूरो ): हिमाचल राजधानी शिमला में 20 ई-बसों को cm ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अब हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास ई-बसों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। संख्या में यह बढ़ौतरी इस समय हुई जब CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौड़ा मैदान शिमला से HRTC की 20 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाई।

 

इस अवसर पर पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 90 इलेक्ट्रिक बसें हिमाचल पथ परिवहन निगम के पास है जिनका वह संचालन कर रहा है। इनमें 17 ई-बसें कुल्लू में, 5 मंडी में, 3 बिलासपुर तथा 50 ई-बसे शिमला जिले के ढली डिपो में हैं। वर्तमान में धर्मशाला में निगम के बेड़े में 15 अतिरिक्त ई-बसें शामिल की गईं हैं।

 

 इन ई-बसों की परिचालन लागत डीजल बसों की तुलना में बेहद कम लगभग 25 रुपये प्रति किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग प्राप्त होगा। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि परिवहन निगम ने शिमला स्थानीय और नादौन में उपयोग की जाने वाली 75 टाइप-1 ई-बसों के लिए निविदा प्रक्रिया जारी है और मौजूदा डीजल बसों को बदलने के लिए 225 टाइप-2 ई-बसों के लिए तकनीकी विनिर्देशों को अंतिम रूप दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के पूर्व विधायक बोले यहां हो रहा भ्रष्टाचार, प्रशासन कार्रवाई करे।

 

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से एचआरटीसी की 1500 बसों के पूरे बेड़े को ई-बसों से बदलेगी जिसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा भी स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा इन ई-बसों को टूरिस्ट सर्कल पर भी चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य के रूप में विकसित किया जाए जिसके लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा अपने प्रथम बजट में ही विभिन्न उपायों का समावेश किया गया है।

 

ये भी पढ़ें: सलूणी उपमंडल के लोगों को राहत, इन कार्यों को दे सकेंगे अंजाम।

 

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल की बैठक में भाग लेने के लिए चौड़ा मैदान से प्रदेश सचिवालय तक की यात्रा ई-बस से की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव चौधरी राम कुमार, विधायक हरीश जनारथा, प्रबंध निदेशक, हिमाचल पथ परिवहन निगम संदीप कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। 

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में लिया यह निर्णय।