सलूणी, ( दिनेश राणा ): वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भांदल हत्याकांड आरोपी का 19 बीघा भूमि से कब्जा हटाया गया। मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने वन्य प्राणी विभाग की 3 बीघा भूमि पर फसल बोई हुई थी। वन्य प्राणी विभाग व भू-राजस्व विभाग ने उस पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरकारी भूमि से कब्जा हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी विभाग के आर.ओ. नरेंद्र कुमार व भू-राजस्व विभाग के कानूनगो किहार की अगुवाई में इस कार्य को अंजाम दिया गया। वन्य प्राणी व भू-राजस्व विभाग की टीम ने अधवारी में पहुंच कर पाया कि मुख्य आरोपी द्वारा सरकारी भूमि पर मक्की की फसल बोई हुई थी। सरकारी रिकॉर्ड से जब निजी भूमि के रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो करीब 19 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से फसल बोई तथा बाड़बंदी पाई गई।
ये भी पढ़ें: सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न,नया अध्यक्ष।
पैमाइश व सरकारी रिकॉर्ड से मिलान करने के बाद उक्त सरकारी कर्मचारियों ने वन्य प्राणी विभाग की भूमि पर पाए कब्जे को पूरी तरह से हटा दिया। इस टीम ने सरकारी भूमि पर बोई गई मक्की की फसल को उखाड़ फेंका तो साथ ही बाड़ भी पूरी तरह से हटा दिए। वन्य प्राणी व भू-राजस्व विभाग की इस कार्यवाही ने लोगों की उस मांग को पूरा कर दिया है जिसमें मुख्य आरोपी द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमि को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
ये भी पढ़ें: भविष्य की इस तैयारी में जुटी सरकार।
वन मंडल चंबा के वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ अमित शर्मा ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भांदल के गमगुल-सियावेही में आरोपी ने 3 बीघा भूमि पर फसल बोई हुई थी शेष को वह घासनी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमों ने उसकी बोई फसल को नष्ट कर दिया तो साथ ही बाड़ को भी हटा दिया है।