सलूणी, ( रेखा शर्मा ): सलूणी में t20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपमंडल के त्रियूंदी माता मंदिर मैदान में प्रथम शिवराम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रीन वैली त्रियूंदी लुहाणी द्वारा किया गया। आयोजक भोलू व बिंदू ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 14 टीमों ने भाग लिया।
प्रहलाद भगत ने शुभारंभ किया
प्रतियोगिता का शुभारंभ त्रियूंदी माता मंदिर कमेटी के प्रधान प्रहलाद भगत ने किया तो विशेष अतिथि के तौर पर बीडीसी सदस्य विनोद कुमार मौजूद रहे। बिंदु ने बताया कि इस दो दिवसीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान प्रहलाद भगत शर्मा ने दिवंगत शिवराम को याद किया।
ब्लास्टर बॉयज व अप्पर वैली सलूणी के बीच टक्कर
उन्होंने कहा कि शिवराम का खेलों के प्रति बेहद लगाव था। अध्यापक के पद पर रहते हुए बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करने के प्रति प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि उनकी याद के इस प्रतियोगिता का आयोजन उनके बेटे बिंदू व भोलू द्वारा किया गया जो कि सराहनीय है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लास्टर बॉयज सलूणी व अप्पर वैली सलूणी के बीच खेला गया जिसमें ब्लास्टर बॉयज ने प्रतियोगिता को जीतकर अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: चुराह विधायक बोले ऐसे लोग बक्शे नहीं जाएंगे।
अमित कुमार बने मैन ऑफ मैच
प्रतियोगिता में अमित कुमार ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया जिसके चलते मैन ऑफ मैच का खिताब अमित कुमार के नाम रहा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि के साथ ट्राफी तो उपविजेता टीम को 6100 रुपए की नगद राशि सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड सदस्य सन्नी ने भाग लेते हुए प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें: भांदल हत्याकांड की वजह का एसपी चंबा ने खुलासा किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर ग्रीन वैली त्रियूंदी माता लुहाणी कमेटी के सदस्य कमलेश शर्मा, सुभाष कुमार, अशोक कुमार, ठाकुर दत्त, जोगिंद्र शर्मा, श्याम लाल, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, ओमपाल, वीरेंद्र कुमार, धर्मपाल, गौरव शर्मा, अनिल कुमार, विशू, सचू, पंकज कुमार, सूरज कुमार, कार्तिक काका, निखिल, अनमोल, हनी, अक्षय, रमन, विक्की सहित खलर पंचायत उपप्रधान रविंद्र शर्मा रवि मौजूद रहे।